डिंडौरी न्यूज़। समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगांव में रोजगार गारंटी योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है, यहाँ जिम्मेदारों ने कागजो में ही कपिल धारा कूप, सार्वजनिक पेयजल कूप, सहित स्टॉपडेम का निर्माण कराते हुए फर्जी बिल बाउचर समेत फर्जी माप पुस्तिका तैयार कर रोजगार गारंटी योजना मद से 8 लाख रुपये से अधिक की राशि गबन कर आपस में बंटवारा कर लिया…जब सोशल ऑडिट में कार्यस्थलों से निर्माण कार्य लापता होने की खबर मध्यभूमि के बोल बेबसाईट में प्रमुखता से प्रसारित की गई तो प्रशासन द्वारा आनन फानन में जांच टीम गठित कर कार्यो की तकनीकी अधिकारियों से जांच कराई गई ,जब जांच टीम के अधिकारी निर्माण कार्यो को ढूढने पहुँचे तो उन्हें कार्यो के अवशेष तक नहीं मिले, जांच टीम द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के महीनों गुजरने के बाद अभी तक दोषियों के विरुध्द कार्रवाई नही की गई या शायद राशि गबन मामले में संलिप्त अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं होने से मामला अधर में लटका हुआ है।

– निर्माण कार्यो के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा,बगैर कार्य के लाखों रुपए का बंदरबांट
ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और उपयंत्री ने 2020 में रोजगार गारंटी योजना के तहत हितग्राही मनोहर/काशीराम ग्राम अतरिया के नाम कपिलधारा कूप के तहत 230000 रु स्वीकृति कर बगैर कार्य कराए स्वीकृति से अधिक 263000 रु व्यय किया गया, इसी तरह हितग्राही मुकेश/मनोहर के ग्राम अतरिया के नाम कपिलधारा कूप निर्माण हेतु 230000 रु स्वीकृत कर बगैर कार्य कराए 210820 रु व्यय किया गया, इसी तरह सार्वजनिक पेयजल कूप निर्माण हेतु 473791 रु स्वीकृति कराकर बगैर कार्य कराए 199730 रु व्यय किया गया है, साथ ही ग्राम सिंघवरा में स्टॉपडेम निर्माण नंदू के खेत पास हेतु 1450000 स्वीकृति के विरुध्द बगैर कार्य कराए 177080 रु खुर्दबुर्द किया गया है। जाँच में 8 लाख रुपये से अधिक राशि गबन किये जाने की पुष्टि होने के बाद भी कार्रवाई ठंडे बस्ते में हैं…?
