Home / कल्वर्ट पुलिया निर्माण में स्वीकृति से दोगुना राशि का भुगतान,लाखों रुपए का बंटाढार

कल्वर्ट पुलिया निर्माण में स्वीकृति से दोगुना राशि का भुगतान,लाखों रुपए का बंटाढार

– वित्तीय सहिंता की उड़ाई धज्जियाँ,लीपा पोती जारी डिंडौरी। डिंडौरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुई माल में स्वीकृत कार्यों के नाम ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– वित्तीय सहिंता की उड़ाई धज्जियाँ,लीपा पोती जारी
डिंडौरी। डिंडौरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुई माल में स्वीकृत कार्यों के नाम पर स्वीकृति राशि से अधिक राशि व्यय किये जाने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत कुई माल में पदस्थ सचिव श्यामलाल यादव ने वित्तीय नियमोँ को ठेंगा दिखाते हुए अनेको कार्यों में स्वीकृत राशि से दोगुनी राशि का भुगतान करते हुए पंचायत के खजाने में बेख़ौफ़ होकर हाथ साफ किया है,इस तरह के गंभीर वित्तीय अनियमितता किये जाने के बावजूद जिम्मेदार उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नही किया जाना मिलीभगत की और इंगित करता हैं।
एक तरफ पंचायतों को आवंटित राशि का शत प्रतिशत सदुपयोग किये जाने हेतु शासन स्तर से स्पष्ट निर्देश है कि विकास और वित्तीय लेखा जोखा की कढ़ाई से निगरानी की जाए,साल में अनेको बार लेखा परीक्षकों के द्वारा पंचायतों को आवंटित फंड का ऑडिट किया जाता हैं,जबकि इस तरह की गंभीर वित्तीय अनियमितता ऑन रिकार्ड होने के बाद भी मामला अधिकारियों के संज्ञान में न आना समझ से परे हैं।
स्वीकृत राशि से दोगुनी राशि का किया भुगतान
ग्राम पंचायत कुई माल 2015 में जनभागीदारी योजना से स्वीकृति  कल्वर्ट पुलिया निर्माण में फर्जीवाड़ा करते हुए शासन को पलीता लगाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुई माल के सरपंच सचिव के द्वारा  2015 में जनभागीदारी मद से कलवर्ट पुलिया हेतु स्वीकृत 995000 से अधिव 1469698 रु व्यय किया गया है जबकि जनभागीदारी के तहत 25 फीसदी राशि का श्रम दान से कार्य कराया जाना था,उक्त कार्य हेतु मात्र 7 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किया गया था लेकिन पंचायत का एकल खाता होने के कारण अन्य मदो की राशि का भुगतान सप्लायरों को किया गया है।  ग्राम पंचायत को  2017 में परासी में सीसी रोड हेतु पंच परमेश्वर मद से स्वीकृत 4 लाख से अधिक 416430 रु व्यय किया गया है, इसी तरह 2018 में परासी में राज्य वित्त आयोग मद  से कलवर्ट पुलिया हेतु स्वीकृत 2 लाख रुपये से अधिक 497637 रु का भुगतान  सप्लायरों को करते हुए  वित्तीय अनियमितता की गई हैं।
इनका कहना है,,
कुईंमाल में हुए वित्तीय अनियमितता की आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हैं,उक्त मामले की लेखापाल से जाँच कराते हुए कार्रवाई की जायेगी। 
निखिलेश कटारे, सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी
RNVLive

Related Articles