Home / Dindori News : समनापुर बीईओ उड़ा रहें नियमों की धज्जियाँ, पद का दुरूपयोग कर शासन को लगा रहें चूना

Dindori News : समनापुर बीईओ उड़ा रहें नियमों की धज्जियाँ, पद का दुरूपयोग कर शासन को लगा रहें चूना

Dindori News, डिंडौरी न्यूज़,01 दिसंबर 2024। समनापुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी का जिम्मा संभाल रहें कन्या शिक्षा परिसर समनापुर के प्रभारी शशि ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori News, डिंडौरी न्यूज़,01 दिसंबर 2024। समनापुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी का जिम्मा संभाल रहें कन्या शिक्षा परिसर समनापुर के प्रभारी शशि भूषण पर पद और अधिकारों का दुरूपयोग करने का गंभीर आरोप लग रहें हैं, समनापुर विकास खंड अंतर्गत संचालित अनेको स्कूलों में नियम विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर शासन को क्षति पहुंचाया जा रहा हैं, लेकिन विकास खंड शिक्षा अधिकारी अतिथि शिक्षक भर्ती में व्याप्त मनमानियो पर बेखौफ होकर मुहर लगा रहें हैं।

अतिथि शिक्षकों के भर्ती में बरती जा रही मनमानियो पर अंकुश लगाने स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय एवं लोक शिक्षण संचनालय द्वारा स्पष्ट सूबे के समस्त विभागीय अधिकारियों आदेश जारी कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही अतिथि शिक्षक भर्ती किए जाने हैं लेकिन पद के मद में मदमस्त अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ठेंगा दिखा खुलेआम मनमानी करते हुए शासन को चूना लगाने में आमादा हैं।

– कन्या शिक्षा परिसर प्रभारी सह बीईओ उड़ा रहें नियमों की धज्जियाँ

विकास खंड अंतर्गत दूरदराज में संचालित स्कूलों में व्याप्त मनमानी की बात छोड़ भी दें लेकिन ज़ब बीईओ ऑफिस के नजदीक संचालित एकीकृत माध्यमिक बालक शाला में 236 दर्ज संख्या के विरुद्ध 09 नियमित और 05 अतिथि शिक्षक नियुक्ति का मामला सामने आया था, विभागीय अधिकारी मामलें की जाँच की बात कह रहें थे, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय गुजरने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।

कुछ ऐसा ही ताज़ा मामला समनापुर में संचालित कन्या शिक्षा परिसर का सामने आया हैं, विकास खंड शिक्षा अधिकारी शशि भूषण बघेल स्वयं कन्या शिक्षा परिसर के प्रभारी प्राचार्य हैं, परिसर में संचालित कक्षा 06 से 09 तक में 139 छात्राए दर्ज हैं, जिन्हे अध्यापन कराने 06 नियमित विषयबार शिक्षक पदस्थ हैं, दीपिका तिर्की प्रयोगशाला सहायक हिंदी पढ़ा रही हैं, भगवान सिंह लोधी प्रयोगशाला सहायक, विज्ञान, लता धुर्वे विज्ञान, उषा मरावी सामजिक विज्ञान, सुनील शुक्ला माध्यमिक शिक्षक हिंदी, समेत बीईओ शशि भूषण बघेल पदस्थ हैं, उच्च शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों को धता बताते हुए बीईओ द्वारा 05 अतिथि शिक्षक नियुक्त कर शासन को प्रतिमाह लाखों रुपया का नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं, गौरतलब हैं की ज़ब गड़बड़ी के दलदल में बीईओ स्वयं धसे हुए हैं तो ब्लॉक के अन्य स्कूलों में साहब नियमों का कितना पालन करा रहें होंगे आंकलन किया जा सकता हैं।

 

 

 

 

 

RNVLive

Related Articles