Dindori News, अमरपुर न्यूज़। अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहारी में वर्ष 2018-19 में पंच परमेश्वर योजना के तहत पूर्व में निर्मित सीसी सड़क के ऊपर सीसी सड़क स्वीकृत कर बगैर कार्य कराये फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपया भुगतान करने के आरोप लगे थे, ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराया था की सीसी सड़क निर्माण कार्य बिछिया मुख्य मार्ग से स्कूल तक पंच परमेश्वर योजना से कार्य स्वीकृत कर चंद्रभान ट्रेडर्स को दिनांक 02/02/2019 को एक लाख रूपये का भुगतान किया गया था जबकि जाँच के दौरान कार्यस्थल में काम नहीं मिला था, मामलें की जाँच पंचायत निरीक्षक अमरपुर द्वारा दिनांक 04/04/2019 को किया गया, जिसमें उल्लेख हैं की ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की वर्ष 2018-19 में कोई कार्य नहीं कराया गया हैं, जाँच के दौरान कार्य स्थल का पंचनामा तैयार किया गया, जिसमें पाया गया की वर्तमान में उक्त मार्ग में जनवरी 2019 से अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है और न ही स्थल पर कोई सामग्री है,

जाँच के दौरान पाया गया की स्थल पर जो सीसी रोड़ बना है वह भूतपूर्व सरपंच के कार्यकाल 2012 का बना हैं, उक्त सीसी रोड़ निर्माण कार्य में चंद्रभान ट्रेडर्स मौहारी को व्हाउचर क्रमांक 23 के माध्यम से एक लाख रूपये का भुगतान किये जाने को अवैध मानते हुए वसूली किए जाने का उल्लेख किया गया था, पंचायत निरीक्षक ने सीईओ को प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उल्लेख किया था की सरपंच हरे सिंह धुर्वे एवं सचिव बिलचंद खेस के विरुद्ध मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम,1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही करने की अनुशंसा करते हुए सरपंच सचिव से 50000 – 50000 हजार रूपये वसूली करने का लेख करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था लेकिन सरपंच, सचिव एवं जनपद के अधिकारियों ने गबन के प्रतिवेदन को गायब कर दिया जिसके चलते जाँच के 06 साल बाद भी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं, वही सूत्रों की माने तो जनपद पंचायत में उक्त जाँच प्रतिवेदन का पता ही नहीं हैं। इस तरह से सरकारी राशि में हेराफेरी करने वाले लोग जाँच के बाद भी उच्च अधिकारियों से लेनदेन कर कार्रवाई को प्रभावित करने से नहीं चूकते हैं।
