शहपुरा न्यूज़। मानिकपुर के सीएससी सेंटर पर बिजली बिल जमा करने की नई सेवा का शुभारंभ किया गया।सीएससी केंद्रों के माध्यम से बिल जमा किए जा रहे हैं। इस पहल के माध्यम से अब मानिकपुर ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिना बिजली दफ्तर गए और बिना अतिरिक्त शुल्क दिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से बिजली बिल जमा कर सकेंगे। ग्रामीणों तक इस सुविधा को व्यापक बनाने एवं पहुंचने के लिए सीएससी बिजली बिल भुगतान केंद्र का उद्घाटन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी के जेई धर्मेंद्र कुमार द्वारा कुलस्ते फोटोकॉपी भाम्हा रोड मानिकपुर मैं किया गया है।

सीएससी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि यह नई सुविधा एमपीईबी और सीएससी के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है। इसके जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। अब बिजली बिल जमा करने के लिए लंबी लाइनों में लगने या दूरदराज के कार्यालयों तक जाने की जरूरत नहीं होगी उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सीएससी जिला प्रबंधक दीपेंद्र सिंह, लाइनमैन रामसेवक भवेदी, मीटर रीडर संतोष कुमार रजक, सहित उपस्थित रहे।