Home / मेरा शौचालय मेरा सम्मान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मेरा शौचालय मेरा सम्मान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डिंडौरी न्यूज़।   शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से ग्राम पंचायत बरखेड़ा में “मेरा शौचालय मेरा सम्मान ” अभियान का आयोजन किया गया ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़।   शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से ग्राम पंचायत बरखेड़ा में “मेरा शौचालय मेरा सम्मान ” अभियान का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती प्रियंका आर्मो अध्यक्ष जनपद पंचायत शहपुरा,  अरविन्द कुमार बोरकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा, योगेन्द्र कुमार झारिया ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जनपद पंचायत शहपुरा हिरेश पारधी उपयंत्री जनपद पंचायत शहपुरा तथा सरपंच/सचिव/ ग्राम रोजगार सहायक/मोबिलाईजर ग्राम पंचायत बरखेड़ा एवं ग्रामवासी,स्कूली छात्र -छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।

 

मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा मेरा शौचालय मेरा सम्मान अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई, अध्यक्ष द्वारा सभी ग्रामवासियों को अपने-अपने शौचालयों को साफ-सुथरा कराकर पुताई पेंटिंग कराने हेतु समझाईश दी गई तथा स्कूल, आंगनवाड़ी पंचायत भवन में शौचालय की उपलब्धता एवं साफ-सफाई रखने हेतु समझाईश दी गई। इसके पश्चात अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई,साथ ही हितग्राहियों द्वारा पेंटिंग किये शौचालयों में भ्रमण किया गया। ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा ” मेरा शौचालय मेरा सम्मान ” अभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
RNVLive

Related Articles