डिंडौरी न्यूज़। मेहंदवानी ब्लॉक मुख्यालय में संचालित महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं से त्रस्त छात्र छात्राएं नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुँचे, कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि शासकीय महाविद्यालय मेहदवानी का नामकरण राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के नाम से किया जाए। मुख्य मार्ग से महाविद्यालय तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए,पक्की सड़क न होने से छात्र छात्राओं को आवागमन में परेशानी हो रही है।

साथ ही महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही है, जल्द विद्यार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाए। शासकीय महाविद्यालय परिसर में खेल मैदान का निर्माण कराया कराने के साथ ही महाविद्यालय में इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति किये जाने की मांग की गई हैं, विद्यार्थियों ने बताया कि पहले भी मेहंदवानी तहसीलदार को उपरोक्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन आज दिनाँक तक मांगो के निराकरण हेतु पहल नहीं की गई हैं जिसके चलते मजबूर होकर छात्र छात्राएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे । इस दौरान छात्र घनश्याम मरावी,खुमानशाह मरावी, सजन सिंह,संजु कुम्हरे, शिव नारायन, संतोष सहित बडी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।