Home / Dindori News : 169 लीटर शराब सहित तूफान वाहन जप्त , तस्करी के 04 आरोपी गिरफ्तार 

Dindori News : 169 लीटर शराब सहित तूफान वाहन जप्त , तस्करी के 04 आरोपी गिरफ्तार 

डिंडौरी न्यूज़।   पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सभी थाना प्रभारियों  को निर्देशित किया गया ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़।   पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सभी थाना प्रभारियों  को निर्देशित किया गया है, जिले में लगातार  अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है,  दिनांक 18.11.24 को देर रात मुखबिर की सूचना पर जबलपुर रोड से शहपुरा तरफ आ रही सफेद रंग की बिना नंबर की तूफान वाहन जो जबलपुर से अमरपुर पिंडरुखी की तरफ जा रही थी, को रोक कर तलाशी लेने पर करीब 19 पेटी अंग्रेजी शराब करीब 169 लीटर जप्त की गई जिसकी कुल कीमत 128000/- तथा तूफान वाहन कीमती 1300000/- रुपए जप्त किया गया है,तस्करी करने वाले चार आरोपी चंद्र प्रकाश पिता दलसिंह मरावी उम्र 24 साल निवासी झिलमिला थाना कोतवाली , अनुराग पिता सुंदर सिंह धुर्वे उम्र 26 साल निवासी नांदा चौकी अमरपुर,अशोक पिता रमेश मरकाम उम्र 20 साल निवासी नादा चौकी अमरपुर, पटवारी पिता फुलशाह टेकाम उम्र 30 साल निवासी नादा चौकी अमरपुर जो उपरोक्त वाहन में अवैध शराब लेकर जा रहे थे, उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 835/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जो विधिवत कार्रवाई कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
– इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 
 उक्त संपूर्ण कार्यवाही में  पुलिस अधीक्षक   एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम, उप निरीक्षक मनीराम मरावी, सहायक उप निरीक्षक मुकेश बैरागी,प्रधान आरक्षक प्रवीण अवस्थी, सूर्यभान, आदित्य शुक्ला,अमित पांडे,आरक्षक विनोद दांगी दीपक वर्मा, मांगेलाल, अभिषेक पांडे,दीपक चौरे, महिला आरक्षकअंशिता,महिमा,कुसुम,ममता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RNVLive

Related Articles