Home / Dindori News : कलेक्टर हर्ष सिंह ने हाथियों के मूवमेंट से प्रभावित ग्राम केन्द्राबहरा का निरीक्षण किया

Dindori News : कलेक्टर हर्ष सिंह ने हाथियों के मूवमेंट से प्रभावित ग्राम केन्द्राबहरा का निरीक्षण किया

Dindori News , डिंडौरी न्यूज़।   कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज सोमवार को हाथियों के मूवमेंट से प्रभावित छत्तीसगढ़ सीमा से लगे केन्द्राबहरा ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori News , डिंडौरी न्यूज़।   कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज सोमवार को हाथियों के मूवमेंट से प्रभावित छत्तीसगढ़ सीमा से लगे केन्द्राबहरा ग्राम का निरीक्षण किया। पिछले 3 से 4 दिनों से छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर आये 4 हाथियों के दल का मूवमेंट केन्द्राबहरा सहित आसपास के ग्रामों में देखा जा रहा है। जिससे धान की फसल और ग्रामीणों के आवासों को क्षति हुई है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने प्रभावित क्षेत्र का आकलन करते हुए हाथियों की गतिविधि की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि वन विभाग के दल द्वारा हाथियों के प्रत्येक मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है, आसपास के 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में टीम अलर्ट मोड पर है। ग्रामों में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को हाथियों के संचलन पर सजग रहने की सलाह दी जा रही है।
        निरीक्षण के दौरान वनमंडलाधिकारी पुनीत सोनकर ने बताया कि हाथी मित्र दल के माध्यम से क्षेत्र में सूचना को त्वरित रूप से ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा जिसमें ग्रामीण भी सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि धान की फसल को खाने के लिए हाथी मूवमेंट कर क्षेत्र में आते है, साथ ही ग्रामीणों के घर में रखे अन्य भोज्य पदार्थों से भी आकर्षित होते है। कोदो कुटकी की फसल को अभी हाथियों द्वारा नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। एहतियात स्वरूप कोदो कुटकी के खेतों से सैंपल की जाँच करवाई जा रही है और वन विभाग की टीम 24 घंटे सतत निगरानी कर रही है।
       कलेक्टर हर्ष सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया, ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 3-4 सालों से हाथी छत्तीसगढ़ सीमा पार कर धान की फसल खाने आते है, इस वर्ष भी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। सामान्यतः हाथियों का मूवमेंट रात के समय होता है, जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र से दूर चले जाते है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने हाथियों से प्रभावित हुए धान के खेत और क्षतिग्रस्त आवास की स्थिति का जायजा लिया, उन्होंने क्षेत्र में हुए नुकसान के आधार पर मुआवजा राशि के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम निरंतर मामले में निगरानी रखे, ग्रामीणों को हाथियों के मूवमेंट पर जागरूक करें। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की सलाह दी।
     इस दौरान वनमंडल अधिकारी श्री पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, आईएफएस प्रशिक्षु श्री बालासुब्रमण्यम, श्री ध्रुव श्रीवास्तव, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीओ फारेस्ट श्री सुरेंद्र जाटव सहित वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही।
RNVLive

Related Articles