Dindori न्यूज़, डिंडौरी न्यूज़। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज अमरकंटक प्रवास के दौरान करंजिया विकासखंड के जगतपुर ग्राम पहुंचे। जगतपुर में उन्होंने संतजनों से मुलाकात कर मेकल परिक्रमा के सम्बन्ध में चर्चा की। उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मैकल परिक्रमा के पहले दिन संतजनों से मिलने में खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ, आज देश भर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जा रही है, साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नर्मदा माँ के दर्शन करने और परिक्रमावासियों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।
नर्मदा पुराण में वर्णन मिलता है, जिसमें हनुमानजी ने बताया है कि मेकल की परिक्रमा करना विश्व की परिक्रमा करने के समान है। मान्यता अनुसार नर्मदा माँ का हर एक कंकड़ शंकर माना जाता है, हमारे यहाँ पर्वतों की महिमा को माना गया है, जो प्रकृति के संरक्षण को दर्शाता है,हमें इस संस्कृति की रक्षा करना है। कहा जाता है कि नर्मदा मैया के दर्शन मात्र से वह पुण्य लाभ मिलता है जो गंगा मैय्या में स्नान करने से मिलता है।
उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने नर्मदा मैया की आरती कर सभी संतों को परिक्रमा के लिए शुभकामनायें दी। उक्त कार्यक्रम के दौरान विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, साधु-संत, मैकल परिक्रमावासी, जनप्रतिनिधिगण सहित नागरिक उपस्थित रहे।