Home / Dindori News : बीईओ की नाक के नीचे संचालित विद्यालय में भर्राशाही, प्रधानपाठक ने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रिश्तेदारों को बनाया अतिथि शिक्षक 

Dindori News : बीईओ की नाक के नीचे संचालित विद्यालय में भर्राशाही, प्रधानपाठक ने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रिश्तेदारों को बनाया अतिथि शिक्षक 

डिंडौरी न्यूज़। एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने प्रतिबद्ध है जिसके तहत स्कूली ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने प्रतिबद्ध है जिसके तहत स्कूली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने छात्रवृत्ति, माध्यान्ह भोजन, समेत पाठ्य पुस्तक और गणवेश निःशुल्क वितरण किया जा रहा है लेकिन आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में जिम्मेदारों के मनमानी के चलते शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता चौपट होने की कगार पर है।
जिले की शिक्षा व्यवस्था दिनों दिन बेपटरी होती जा रही हैं, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है, अधिकांश स्कूलों में शिक्षक समय से नही पहुँचते तो कही बहानेबाजी करते हुए अक्सर स्कूलों से गायब रहते हैं, शिक्षकों के मनमानी पर अंकुश लगाने भले ही ब्लॉक से लेकर जिले तक अधिकारियों की पदस्थापना की गई है लेकिन रसूखदार शिक्षक शासन की मंशा को बेअसर कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही मामला समनापुर विकास खंड मुख्यालय में  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नाक के नीचे संचालित एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में सामने आया है, जहाँ पदस्थ प्रधानपाठक हेमराज मार्को सप्ताह में एक दिन आकर उपस्थिति पंजी भर रहे हैं, जबकि यह विद्यालय बीईओ ऑफिस से 10 कदम की दूरी पर संचालित है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब मुख्यालय में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नाक के नीचे संचालित स्कूल में यह हाल हैं तो दूरस्थ गाँव समेत जंगल क्षेत्र में संचालित स्कूलों में की क्या हाल होंगें।
– अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर प्रधानपाठक ने सहायक आयुक्त को किया भृमित
एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधानपाठक द्वारा मनमानी करते हुए स्वीकृत पदों के विरुध्द मनमानी करते हुए 04 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानपाठक ने अपने पुत्री मधु मार्को एवं पूजा मार्को समेत 02 अन्य को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त करते हुए शासन के साथ धोखाधड़ी कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई हैं, जबकि प्रधानपाठक ने 17 अगस्त 2024 को सहायक आयुक्त को अतिथि शिक्षक भर्ती को लेकर पत्र लिखकर अवगत कराया था कि विद्यालय में 1 से 8 तक कक्षाएं संचालित है, जिसमें  236 छात्र छात्राएं दर्ज है,जिन्हें अध्यापन कराने 09 नियमित शिक्षक पदस्थ है एवं विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता नहीं है। जिला स्तर पर विभाग के  सर्वोच्च अधिकारी सहायक आयुक्त को प्रधानपाठक ने गुमराह करते हुए नियम निर्देशो को दरकिनार करते हुए मनमानी पूर्वक अपनी दो पुत्री समेत 04  लोगो को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।
– आनन फानन में बीईओ ने जारी किया नोटिस
 एकीकृत माध्यमिक विद्यालय समनापुर में पदस्थ अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति के सबंध में जब सूचना का अधिकार के तहत जानकारी चाही गई तो बीईओ ने प्रधान पाठक को नोटिस जारी करते हुए अतिथि शिक्षक नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होकर  03 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं, जिससे साफ होता है कि जब बीईओ साहब को नाक के नीचे संचालित स्कूल की वास्तविकता मालूम नहीं है तो ब्लॉक में स्कूलों के क्या हाल होंगें, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं।
इनका कहना हैं,,
आपके माध्यम से जानकारी मिली हैं, मामलें को दिखवाता हूँ।
संतोष शुक्ला, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग
RNVLive

Related Articles