डिंडौरी : कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज कार्यालय जनपद पंचायत समनापुर में जनपद स्तरीय अधिकारी और पटवारियों की बैठक ली। उन्होनें अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में पेयजल समस्या की निगरानी एवं व्यवस्था हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। पंचायतों रोजगार सहायक और सचिव आपस में समन्वयपूर्वक कार्य करें। इसी प्रकार से पटवारी एवं अपने कार्य क्षेत्रों में राजस्व संबंधी सम्पूर्ण जानकारी रखें, लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। साथ ही श्मशान घाट, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, आंगनवाड़ी एवं कोटवार की जमीन पर अतिक्रमण न हो इसका विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर भी कैरियर काउंसलिंग केन्द्र खोली जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को कैरियर के प्रति उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि राजस्व और वन विभाग अपने कार्य आपसी समन्वय से करें, जिससे कार्य में कठिनाई एवं किसी भी प्रकार की दुविधा न हो। सामुदायिक दावों पर कार्य करें। पटवारी बटवारे के मामलों स्पष्टता और समानता रखें, जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। शासकीय भूमि की स्थिति का आकलन कर जानकारी दें। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यक्षेत्रों में लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व अधिकारी अन्य कार्यां के साथ-साथ अपने मूल कार्यां को जरूर करें, कार्यालयों में किसी भी राजस्व मामले लंबित न रहे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में बोरवेल को उचित रूप से ढंका हो यह सुनिश्चित करने, हाट-बाजारों पर निगरानी रखने, एक्सीडेंट जोन पर अवलोकन कर संबंधित विभाग सूचित करने, पौधरोपण की तैयारी तथा सीएससी केन्द्रों में कड़ी निगरानी रखने सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।