Home / न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम देवरी एवं देवरी में श्रमिक बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम देवरी एवं देवरी में श्रमिक बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

डिंडौरी, 08 नवम्बर 2024 |  मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी, 08 नवम्बर 2024 |  मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी नीना आशापुरे, के मार्गदर्शन व  सचिव/जिला न्यायाधीश श्री शिव कुमार कौशल के निर्देशन में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 04.11.2024 से 09.11.2024 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला प्राधिकरण/तहसील समिति के क्षेत्राधिकार अंतर्गत श्रमिक बस्तियों एवं ग्रामिण क्षेत्रां में पैरालीगल वालेंटियर एवं पैनल अधिवक्ता की टीम का गठन करते हुये श्रमिकों एवं ग्रामीणजन को विधिक सेवा संस्था की कार्यप्रणाली एवं विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के संबंध में प्रक्रियात्मक जानकारी देकर उन्हें उनके विधिक अधिकारों का बोध कराने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 08.11.2024 को ग्राम पंचायत देवरा व देवरी में किया गया।

        आयोजित जागरूकता शिविर में तृतीय जिला न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार सोनी ने व्यक्त किया कि हमें मजदूरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान करना और योगदान को याद करना है। इसके साथ ही मजदूरों के हक और अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना और शोषण को रोकना है। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत तथा पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के बारे में जानकारी प्रदान की व श्रमिको के हितों के लिए शासन द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

         आयोजित शिविर में श्री यशवर्धन शुक्ला सहायक, श्री मालती नेताम पी.सी.ओ, रतनेश कुमार बर्मन, स्नेहलता सिहं उपसरपंच, दिगंबर सिहं चौहान सचिव, भगत लाल हाथेश्वर एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RNVLive

Related Articles