Home / कलेक्टर हर्ष सिंह ने खरमेर मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत अण्डई में निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

कलेक्टर हर्ष सिंह ने खरमेर मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत अण्डई में निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

  Dindori News, डिंडौरी न्यूज़, 06 नवम्बर 2024।  कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज बुधवार को ग्राम अण्डई में खरमेर मध्यम सिंचाई परियोजना ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

Dindori News, डिंडौरी न्यूज़, 06 नवम्बर 2024।  कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज बुधवार को ग्राम अण्डई में खरमेर मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत किये जाने वाले निर्माण कार्ययोजन के संबंध में स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस परियोजना की कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट मेप का अवलोकन किया और अपस्ट्रीम व डाउनस्ट्रीम, भण्डारण क्षमता, कमांड एरिया, केचमेंट एरिया आदि की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि उक्त परियोजना का निर्माण जल संसाधन विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जिससे 9980 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किये जाने का प्रावधान है।

कमाण्ड एरिया के तहत परियोजना में 40 ग्राम शामिल हैं, जिसमें जनपद पंचायत अमरपुर के 26 एवं समनापुर के 14 ग्राम हैं। परियोजना में स्पेशल पैकेज के तहत मुआवजा का वितरण किया जा रहा है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने तत्संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन, सीईओ जनपद पंचायत समनापुर श्री सी.पी. साकेत, जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

RNVLive