डिंडौरी न्यूज़। जिला एवं जनपद पंचायत मुख्यालय डिंडौरी के नजदीकी ग्राम पंचायत डांड विदयपुर के सरपंच एवं सचिव के द्वारा अंधेरे की आड़ में केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा पर पानी फेर रहें हैं, विकास और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा पारदर्शिता एवं जवाबदेही तय करते हुए सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो के पोर्टल के माध्यम किए जाने व निर्माण कार्यों के जियो टैग के साथ ही कराये गए कार्यों की क्रमवार फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई हैं, लेकिन ग्राम पंचायतो के करिंदे खुलकर शासन के नियम निर्देशो की धज्जियाँ उड़ाते हुए मनमानी पर उतारू हैं।
– निर्माण कार्यों के नाम पर अपलोड कर रहें अंधेरा फोटो
ग्राम पंचायत डांडविदयपुर अंतर्गत 2021 से अब तक 14 वे वित्त एवं 15 वें वित्त से कराये गए निर्माण कार्यो के नाम पर कई फर्मो को मनमानी पूर्वक भुगतान किया गया है, स्वीकृत निर्माण कार्यो के स्थान पर अंधेरा का फोटो अपलोड किया गया है जिससे लोगो में भृम की स्थिति बनी हुई है कि बगैर काम कराये ही अंधेरे की आड़ में पंचायती कारिंदे अंधेरगर्दी कर रहे हैं।
– कार्यालयीन, स्टेशनरी, फर्नीचर और अन्य व्यय के नाम पर बड़ा खेल
विगत दो वर्षो में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए कार्यालयीन ,स्टेशनरी, फर्नीचर समेत अन्य व्यय के नाम पर लगभग 11 लाख रुपये खुर्दबुर्द करने का मामला सामने है, स्टेशनरी दुकान संचालक को मुरुम का भुगतान तो कहि निर्माण सामग्री के नाम पर कम्प्यूटर दुकान संचालकों को भुगतान किया गया है। जब इस संबंधित में जानकारी के लिए सचिव मिलन सिंह धुर्वे से बात किया गया तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए जानकारी देने से इंकार कर दिया..? इस तरह की अनियमितता और मनमानी के मामले सामने आने के बाद निगरानी करने वाले उच्च अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी कई तरह के सवाल खडे हो रहें हैं।