Home / Dindori Crime News : धान की कटाई कर रहें बाप बेटों पर जानलेवा हमला,03 की मौत एक की हालात गंभीर

Dindori Crime News : धान की कटाई कर रहें बाप बेटों पर जानलेवा हमला,03 की मौत एक की हालात गंभीर

    Dindori News, डिंडौरी न्यूज़। 31 अक्टूबर की देर शाम गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के पोषक गांव लालपुर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

 

Dindori News, डिंडौरी न्यूज़। 31 अक्टूबर की देर शाम गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के पोषक गांव लालपुर में जमीनी विवाद के चलते खेत में धान कटाई कर रहें बाप सहित दो बेटों पर विरोधियों द्वारा जानलेवा हमला कर मौके पर ही नृशंस तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमे धर्म सिंह मरावी 65 वर्ष, शिवराज मरावी पिता धर्म सिंह 40 वर्ष, रघुराज पिता धर्म सिंह 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही हमले में गंभीर रूप से घायल तीसरे बेटे रामराज पिता धर्म सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने घटना स्थल कि बारीकी से निरीक्षण कर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए कहा हैं ।

घटना स्थल का मुआयना करते हुए पुलिस अधिकारी

गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना के संबंध में फिलहाल कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही हैं , उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से जुटे हैं,आगे की सूक्ष्म तरीके से जांच व विवेचना तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस महकमा लग गया हैं।

गौरतलब हैं दीपावली त्यौहार के ऐन मौके पर मृतकों के स्वजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया हैं, जबकि कि इस हादसे के बाद गांव में जहां दहशत का माहौल व्याप्त हैं वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हैं। माहौल को देखते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाड़ासरई थाना की पुलिस बल गांव में मौजूद हैं।

 

 

 

 

RNVLive