Home / दीपोत्सव पर बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दीपोत्सव पर बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डिंडौरी |  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका जन्मोत्सव के अवसर पर जिला अस्पताल प्रसूति वार्ड में दीपोत्सव कार्यक्रम का ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी |  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका जन्मोत्सव के अवसर पर जिला अस्पताल प्रसूति वार्ड में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत बालिका जन्म पर प्रसूति महिलाओं को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जन्मोत्सव किट का वितरण महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किया गया। साथ ही बालिका जन्म को प्रोत्साहन हेतु महिलाओं को बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।

बालिकाओं के जन्म को दीपोत्सव के अवसर पर हर्षोल्लास से मनाया गया। बालिकाओं को उचित पोषण प्रदान करने के लिए जन्मोत्सव किट में माताओं को आवश्यक दवाईयां और पोषण युक्त भोजन की जानकारी भी प्रदान की गई।

माताओं को टीकाकरण के महत्व को भी समझाया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी, डीपीओ श्याम सिंगौर एवं प्रशासक वन स्टॉप सेंटर डिंडोरी श्रीमती नीति तिलगाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

RNVLive