Home / Dindori News : विभागों द्वारा करायें जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, कलेक्टर ने कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने अधिकारियों को किया निर्देशित 

Dindori News : विभागों द्वारा करायें जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, कलेक्टर ने कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने अधिकारियों को किया निर्देशित 

डिंडौरी न्यूज़ । कलेक्टर  हर्ष सिंह ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रट सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़ । कलेक्टर  हर्ष सिंह ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रट सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में आरईएस, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, पीएमजीएसवाय, जल संसाधन, पुलिस हाउसिंग बोर्ड, एनएनएआई, नगर परिषद, शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग सहित सभी निर्माण संबंधी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।  कलेक्टर  हर्ष सिंह ने निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर स्वीकृत कार्य, कार्य आदेश, टेंडर, निर्माणाधीन कार्य, निर्माण कार्य की गुणवत्ता सहित अन्य निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वीकृत कार्यों के लिए अग्रिम कार्यवाही जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। प्रचलित कार्यों में सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि लेआउट डिजाइन के अनुरूप ही कार्य पूरा हो। इसके लिए सतत निरीक्षण करते हुए समय-समय पर आवश्यक जांच करें। पूर्ण हो चुके कार्यों को संबंधित विभाग को शीघ्र सौंपे। संधारण कार्यों के लक्ष्य को समय पर पूरा करें और गुणवत्ता की सतत निगरानी करें।
कलेक्टर  हर्ष सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग के निर्माण कार्य, पीएमजीएसवाय के ब्रिज, सीसी रोड, बजाग-चाड़ा रोड, पीएम जनमन के निर्माणाधीन कार्य, मरम्मत कार्य, जल संसाधन के मध्यम एवं लघु सिंचाई परियोजना, पीआईयू के छात्रावास एवं विद्यालय निर्माण कार्य, सर्व शिक्षा अभियान के तहत किये जा रहे निर्माण कार्य, विद्यालयों में खेल मैदान, पीएमश्री, सीएमराईज स्कूल, पुलिस हाउसिंग के प्रचलित कार्य, नगर परिषद की सीसी रोड़, नाला निर्माण, स्ट्रीट पोल, कायाकल्प 2.0, अमृत 2.0, श्रमिक शेड निर्माण कार्य, आरईएस विभाग के संचालित कार्य और राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन कार्यां के वर्तमान प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर  हर्ष सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को संबंधित विभागों के समक्ष रख त्वरित निराकरण करें और तय समय-सीमा में सभी कार्यों को पूरा करें।
RNVLive

Related Articles