डिंडौरी न्यूज़। आज डिंडोरी ब्लॉक के मोबिलाइजर्स संघ की बैठक वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान स्थल बालपुर ग्राम पंचायत रकरिया में संपन्न हुआ, बैठक में जनपद पंचायत अंतर्गत पदस्थ सभी पेसा मोबाइलाइजर के द्वारा अपने ग्राम पंचायत में किए जा रहे पेसा एक्ट से संबंधित कार्यो के बारे में और रजिस्टर संधारित करने पर चर्चा व अन्य आगामी गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई,

इस दौरान पेसा जिला उपाध्यक्ष राजवती मरावी ,ब्लाक अध्यक्ष नंदेश मरावी , मीडिया प्रभारी भीम सिंह कुशराम ,रेवा प्रसाद ,मदनलाल ,छवि धुर्वे ,शरद कुमार ,भूपेंद्र कुमार, सुनील उईके, अंकित कुमार व डिंडोरी जनपद पंचायत के सभी मोबिलाइजर उपस्थित रहे।