Home / प्रायमरी स्कूल व आंगनवाड़ी तक पहुंच मार्ग का किया जाएं पक्कीकरण

प्रायमरी स्कूल व आंगनवाड़ी तक पहुंच मार्ग का किया जाएं पक्कीकरण

  डिंडौरी। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सैलवार के वार्ड क्रमांक 8 के दर्जनों नागरिक लंबे समय से कीचड़ भरें ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सैलवार के वार्ड क्रमांक 8 के दर्जनों नागरिक लंबे समय से कीचड़ भरें व उबड़-खाबड़ मार्ग से चलने मजबूर हैं । बावजूद इसे बनवाने जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं बताया गया कि अशोक के घर से प्रायमरी स्कूल तक लगभग दो सौ मीटर का यह कच्चा मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका हैं इसका निर्माण कार्य कराया जाना आवश्यक हैं किंतु जवाबदारों के अनदेखा करने से समस्या यथावत हैं। परिणामस्वरुप आमजन व नौनिहालों संग विघार्थी यातना झेल आवागमन करने मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय नागरिकों के लिए यह बहुउपयोगी मार्ग हैं।

यह आमरास्ता होने के साथ साथ स्कूल व आंगनवाड़ी तक पहुंचने तथा खेत खलिहान तक जाने के लिए के लिए आसान राह हैं इसलिए इसे बनाया जाना जरूरी हो चुका हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि जब सरकार गांव गांव गली गली सीसी रोड बनवा रही हैं तो हमें क्यूं उपेक्षित रखा जा रहा हैं। ग्राम के अहरू सिंह उइके, धूपसिंह परस्ते नूतन सिंह कुशराम,जानकी कुशराम ओमवती परस्ते वार्ड सहित अन्य ग्रामीणों की मांग हैं, जिला प्रशासन से गुहार लगाया हैं कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए अविलंब इसका हल निकाल कार्य प्रारंभ कराया जाएं।

इनका कहना हैं,,,

इस समस्या को वार्षिक कार्ययोजना में ले लिया गया हैं, जैसे ही ऊपर से स्वीकृति मिलती हैं तत्काल कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा कुछ स्थानीय सम्माननीय नागरिक इस स्थल को लेकर असंतुष्ट हैं उन्होंने आपत्ति भी दर्ज कराया हैं, इसके निराकरण के लिए राजस्व विभाग से सीमांकन कराने हेतु आवेदन किया गया संभवतया जमीन की नाप-जोख के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

संगीता परस्ते, सरपंच ग्राम पंचायत सैलवार

 

RNVLive