Home / कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई डीएलसीसी की बैठक

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई डीएलसीसी की बैठक

  डिंडौरी।  कलेक्टर हर्ष सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डीएलसीसी की बैठक ली। उन्होंने आजीविका के तहत किये जा रहे कार्यों ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी।  कलेक्टर हर्ष सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डीएलसीसी की बैठक ली। उन्होंने आजीविका के तहत किये जा रहे कार्यों और बैंकवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि बैंक अन्य विभागों के साथ समन्वय से कार्य करें। उन्होंने एनआरएलएम, एनयूएलएम, पीएमईजीपी, एमयूकेवाई सहित अन्य ऋण संबंधी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की।

कलेक्टर हर्ष सिंह ने बैंको के लक्ष्य, संवितरण आदि की जानकारी प्राप्त कर स्व-सहायता समूह के लिए संचालित ऋण योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्व-सहायता समूह को दिये जाने वाले ऋणों को विभिन्न बैंकों में भार वितरित कर प्रदान करने के निर्देश दिए। स्व-सहायता समूह के लिए अलग-अलग बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए तथा आपसी सहमति से लंबित कार्यों को निपटान करने की योजना तैयार करें। स्वीकृत ऋणों की वस्तुस्थिति समझने के लिए स्व-सहायता समूह की कार्यविधि से यह सुनिश्चित करें कि कार्यों का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है। उन्होंने कहा कि केवल लक्ष्य प्राप्ति उद्येश्य न होकर गुणवत्तायुक्त कार्य करना प्राथमिकता में हो।

उक्त बैठक में सीइओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, एलडीएम श्री रविशंकर सिंह, जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री जे.एस. पट्टा सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

 

 

RNVLive