Home / Dindori News : प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 03 आदतन अपराधी गिरफ्तार

Dindori News : प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 03 आदतन अपराधी गिरफ्तार

Umriya News, उमरिया न्यूज़ । पुलिस अधीक्षक  निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को नशे ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Umriya News, उमरिया न्यूज़ । पुलिस अधीक्षक  निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है । उमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 11 अक्‍टूबर 2024 को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से 88 शीशी कोरेक्स, 870 नग नाइट्रबेट की नशीली गोलियां घटना में प्रयुक्त 1 कार, 1 मोटरसायकल, 3 मोबाइल जप्त किया गया । दिनांक 11 अक्‍टूबर 2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान चौकी सिविल थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेरवाखुर्द एवं मझगवां के बीच नदी के पास कुछ लोग कार से है जिनके पास प्रतिबंधित नशीली दवाएं है जिन्हे बेचने के लिये किसी का इंतजार कर रहे है प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस टीम रवाना होकर की गई ।
एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये घटनास्थल पर मुखबिर के बताये अनुसार कार को देखा घेराबंदी कर 3 आरोपियों को पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा क्रमशः नवीन सोनी उम्र 28 साल निवासी सोनी ,. प्रफुल्ल चतुर्वेदी उम्र 26 साल निवासी नामदेव मोहल्ला मानपुर का होना बताये ,उसके पश्चात नियमानुसार तलाशी ली गई जिस पर आरोपियों की कार की डिग्गी से प्लास्टिक की बोरी में से कुल 88 शीशी कोरेक्स, 870 नग नाइट्रबेट की नशीली गोलियां मिली । आरोपीगणो के कब्जे से 88 शीशी कोरेक्स, 870 नग नाइट्रबेट की नशीली गोलियां जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 508/24 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत प्रकरण कायम कर विवचेना में लिया गया । मामले में अग्रिम विवेचना जारी है किसी अन्य की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी । गिरफ्तार आरोपियों में नवीन सोनी उम्र 28 साल निवासी सोनी मोहल्ला मानपुर, मनीष कुमार पाण्डेय उम्र 35 साल निवासी ग्राम खेरबाखुर्द , प्रफुल्ल चतुर्वेदी उम्र 26 साल निवासी नामदेव मोहल्ला मानपुर (उक्त तीनो आरोपीगणो के विरूद्ध पूर्व में अपराधिक रिकार्ड है ) शामिल है । जप्त मसरूका 88 शीशी कोरेक्स, 870 नग नाइट्रबेट की नशीली गोलियां घटना में प्रयुक्त 1 कार, 1 मोटरसायकल, 3 मोबाइल शामिल है ।  कार्यवाही में की थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी सिविल लाईन उनि बृजकिशोर गर्ग, प्र.आर. शिषिर त्रिपाठी, प्र.आर. राजेन्द्र, प्र.आर.रौशन, प्र.आर. दिलीप गुप्ता, प्र.आर. सतेन्द्र, आर. सैय्यद मैराज, आर. कृष्णा कापसे, आर. नीलेश, आर. नरबद एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
RNVLive

Related Articles