Home / अष्टमी पर माता को भक्तों ने अठवाई का लगाया भोग

अष्टमी पर माता को भक्तों ने अठवाई का लगाया भोग

Dindori News, जिले भर मैं नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र के अष्टमी तिथि पर देवी मंदिरों में अठवाई ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori News, जिले भर मैं नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र के अष्टमी तिथि पर देवी मंदिरों में अठवाई का भोग माता को लगाया गया। इस अवसर पर भोग लगाने मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। दिनभर श्रद्धालुजन देवी मंदिर पहुंचकर माता को अठवाई भोग लगाने कतारबद्ध लगे रहे। डिंडोरी,शहपुरा मानिकपुर के प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों, खैरमाई में अष्टमी तिथि पर हवन पूजन किया गया। जिसके बाद कई स्थानों पर कन्या पूजन भी किया गया। शहपुरा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अष्टमी पर्व पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ माता मंदिरों व देवी मडिया समेत विभिन्न पंडालों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा आराधना कर भेंट आदि प्रदान की और परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की।
माता के दर्शन के लिए निकले भक्त-शारदेय नवरात्र पर्व समापन व माता की विदाई का दिन निकट आते ही बड़ी संख्या में माता के दर्शन को श्रद्धालु निकल रहे हैं। जगह-जगह माता की प्रतिमाएं विराजित की गई है और आकर्षक सजा सज्जा व मां का मनोहरी रूप निहारने के लिए श्रद्धालु भक्तगण दूर-दूर से पहुंच रहे हैं और माता की भक्ति कर रहे हैं तो वही पंडालों में दिनभर भक्ति गीतों की धारा बह रही है और सुबह शाम की आरती भाव विभोर करने वाली होती है शहपुरा मानिकपुर मैं भी प्रतिमाओं के दर्शन के लिए आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।
RNVLive

Related Articles