Home / Dindori News : चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी की हत्या कर खेत में फेंका शव ,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

Dindori News : चरित्र संदेह को लेकर पति ने पत्नी की हत्या कर खेत में फेंका शव ,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

डिंडौरी।  29 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे खेत में महिला की शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुई थी,जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी।  29 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे खेत में महिला की शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुई थी,जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतिका का शिनाख्त कर गंभीरता से जाँच में की गई।  गंदिया बाई धुर्वे पति जोहान सिंह उम्र 45 वर्ष निवास अमदरी अमरपुर का शव खेत में संदिग्ध मिला था,जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 ता हि का प्रकरण दर्ज़ किया गया।
थाना प्रभारी समनापुर कामेश धूमकेतु,चौकी प्रभारी अमरपुर अतुल हरदहा द्वारा जांच हेतु तत्काल रवाना हुए, आरोपी जोहान सिंह धुर्वे पिता बसोर धुर्वे  द्वारा पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर शक करता रहता था, पति ने विवाद के दौरान गला दबाकर  हत्या कर दिया,जिसे पुलिस द्वारा  गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया।  मामले की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी समनापुर कामेश धूमकेतु चौकी प्रभारी अमरपुर अतुल हरदहा ,एएसआई खेत सिंह मरावी, साधु धुर्वे प्रधान आरक्षक कृष्णपाल ,संतोष धुर्वे ,भारत बसंत शामिल रहे।
RNVLive