Home / Dindori News : “मैं हूं अभिमन्यु”अभियान के तहत स्कूली छात्र – छात्राओं एवं युवाओं को जागरूक कर रही पुलिस 

Dindori News : “मैं हूं अभिमन्यु”अभियान के तहत स्कूली छात्र – छात्राओं एवं युवाओं को जागरूक कर रही पुलिस 

डिंडौरी न्यूज़।  पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह  के निर्देशन में  जिले में दिनांक 03 अक्टूबर से लगातार जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” का ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़।  पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह  के निर्देशन में  जिले में दिनांक 03 अक्टूबर से लगातार जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” का प्रचार प्रसार तथा जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम किए जा रहे हैं । अभिमन्यु अभियान के तहत  महिला थाना डिंडौरी और आजाक थाना के द्वारा युवाओं और स्कूल के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अलग- अलग स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिले के विभिन्न स्कूलो एवं छात्रावासों में  महिला थाना से उनि गंगोत्री तुरकर, सउनि ओम सिंह, प्रशांत मिश्रा, म प्र आर बीना पटेल, भुवनेश्वरी,बबिता सिंह, म.आर अमिता मार्को एवं अन्य स्टाफ द्वारा पैंपलेट,बैनर, और होर्डिंग के माध्यम से जगह जगह भीड़ भाड़ वाले स्थान, दुर्गा पंडालो तथा स्कूल ,हॉस्टल में जाकर छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा ,नशा मुक्ति,सायबर अपराधों, हिंसा,मानव तस्करी आदि विषयों में जागरूक किया गया ।
– युवा वर्ग से अपील, अभिमन्यु की तरह बने
जागरुकता अभियान में पुलिस के द्वारा युवाओं, और बच्चों को अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि ये अभियान आपको अभिमन्यु की तरह बनने के लिए है। जिसमें नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, महिलाओं की सुरक्षा,अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा जैसे विकारों के लिए सजगता से कार्य करने के लिए प्रेरित होने को कहा गया। पुलिस ने समझाया कि किसी संकट में होने पर पुलिस किस प्रकार मददगार होती है इसके बारे में बताया गया।
सहायक उप निरीक्षक ओम सिंह ठाकुर ने युवाओं में साइबर अपराध, महिलाओं से संबंधित अपराध और यातायात से जुड़ी जानकारी बच्चों को दिए और समझाया की जब भी अपराध का पता चले चुप न रहे, आवाज उठाए,हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पुलिस की मदद लें। महिला हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन एवं साइबर हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, राष्ट्रीय महिला आयोग की जानकारी देते हुए इनका सही समय कैसे उपयोग करें इसकी भी जानकारी दी। बच्चों को समझाने का उद्देश्य यह है कि बदलाव की शुरुआत पढ़ने वाले युवा वर्ग से हो, जिससे समाज में जागरूकता पैदा हो।
RNVLive

Related Articles