Home / मध्यप्रदेश में पहली बार पंचायत न्यायालय का सख्त फैसला : सरकारी राशि हड़पने वाले 04 पंचायत सचिवों को जिला पंचायत सीईओ ने भेजा जेल

मध्यप्रदेश में पहली बार पंचायत न्यायालय का सख्त फैसला : सरकारी राशि हड़पने वाले 04 पंचायत सचिवों को जिला पंचायत सीईओ ने भेजा जेल

Umaria News : सूबे में ग्राम पंचायतो को विकास कार्यों के लिए जारी राशि का धड़ल्ले से दुरपयोग करते हुए जिम्मेदार मौज ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Umaria News : सूबे में ग्राम पंचायतो को विकास कार्यों के लिए जारी राशि का धड़ल्ले से दुरपयोग करते हुए जिम्मेदार मौज कर रहें हैं, उन्हें न तो शासन का भय हैं न ही कानून का….. लचर प्रणाली का फायदा उठा कर जेब भरने वालों के लिए एक बुरी खबर हैं, मध्यप्रदेश क़े उमरिया जिले मे लापरवाही करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 4 पंचायत सचिवों को एक माह की जेल की सजा सुनाई है। उन्होंने स्वयं के न्यायालय में सजा सुनाकर गबन करने वाले सचिवों को सीधे जेल भेज दिया। बताया गया कि सभी पर शासकीय योजनाओं में पैसे आहरण करने का आरोप लगा हुआ है।
जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह
उमरिया पंचायत विभाग मे कार्ययोजना क़े अनुरूप विभिन्न निर्माण कार्यों में बिना कार्य किये पैसे आहरण करने क़े मामले में उमरिया जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बडेरी, अचला,हर्रवाह एवं धमनी, क़े पंचायत सचिव संतोष राय, कल्याण सिंह, सुभाष चंद्र और मानसिंह को जेल भेज दिया है। तो वही पंचायत सचिवों को जेल भेजनें क़े मामले मे जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने बताया है कि जेल भेजे गए सचिव कार्य योजना के अनुरूप काम नहीं कर रहे थे और यह पंचायत में बिना काम किए ही पैसे का आहरण कर लिए थे जिसके लिए इन पंचायत सचिव को नोटिस भी जारी किया गया था।
पैसा जमा कर देते है तो जेल से आ सकेंगे बाहर 
बावजूद इसके इन लोगो ने गमन की गई राशि को जमा नहीं कराया जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और उनके द्वारा गबन की गई राशि को जमा करवाने के बाद ही जेल से बाहर वापस आ सकेंगे।
RNVLive

Related Articles