Home / जनसुनवाई में वृद्ध ने पुत्र पर लगाया मारपीट का आरोप, कलेक्टर ने भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जनसुनवाई में वृद्ध ने पुत्र पर लगाया मारपीट का आरोप, कलेक्टर ने भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के दिए निर्देश

  डिंडौरी |  कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरीकलेक्टर हर्ष सिंह ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं के 43 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनका त्वरित निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया, उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी है। उन्होंने समय सीमा में आवेदन पत्रों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। साथ ही समस्त जनपद पंचायत के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

 

जनसुनवाई में ग्राम मोहदा निवासी वृद्ध जगतराम ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनका पुत्र गजानंद द्वारा मारपीट, गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने उक्त आवेदन पर भरण पोषण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत भरण पोषण हेतु राशि दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। इसी प्रकार से ग्राम भाजीटोला से जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि डकेश्वर पिता शेखासिंह द्वारा बगैर काम कराए फर्जी मस्टर भरकर खेत तालाब योजना अंतर्गत राशि 1 लाख 26 हजार रुपए निकाल लिया गया है। ग्राम हथकटा ग्राम पंचायत परसेल निवासी गंगाराम तेकाम ने बताया कि उसे रोजगार गारंटी योजना के कार्य का मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा है। ग्राम चांदरानी निवासी अनुसुईया पति खेमसिंह ने प्रसूति सहायता न मिलने की शिकायत की,  ग्राम मोहगांव निवासी रेवा सिंह धुर्वे ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि अधिक बारिश के कारण उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, रेवा धुर्वे ने सहायता राशि की मांग की।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। साथ ही उन्होंने कार्यवाही के संबंध में आवेदकों को अवगत कराने को कहा है। ग्राम पंचायत शीतलपानी विकासखंड के बच्चे नीलेशवरी, अंजली, नीलेश पिता दिनेश धुर्वे माता मल्ली बाई धुर्वे तीनों बच्चे अनाथ हैं क्योंकि मां की मृत्यु हो चुकी है पिता काम करने के बहाने दो वर्ष से बाहर गया है जो आज तक न लौटने के कारण मां मल्ली बाई बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में इनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है केवल बूढ़ी आजी मां लूली बाई है जो आज जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर बच्चों के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, राशन कार्ड बनाने एवं स्कूल में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज बनाने की मांग रखी जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तुरंत निराकरण करते हुए लोक सेवा केन्द्र प्रबंधक एवं ई-गर्वनेंस के अधिकारियों को दस्तावेज तुरंत तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जनसुनवाई में आज राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के मामले आये। उक्त विभागों से सम्बंधित पेयजल, भूमि सीमांकन, आवास मुद्दा, आहार अनुदान राशि, विवाह सहायता राशि, विद्युत कनेक्शन, लाड़ली बहना योजना की राशि आदि की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण किया गया।

 

 

RNVLive

Related Articles