Home / गोरखपुर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न 

गोरखपुर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न 

गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में सोमवार को पंचायत भवन में नवरात्र और दशहरा चल समारोह की ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में सोमवार को पंचायत भवन में नवरात्र और दशहरा चल समारोह की तैयारियों के लिए एसडीओपी के के त्रिपाठी की अध्यक्षता में सरपंच रामेश्वरी मार्को ,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी कृष्ण लाल हस्तपुरिया गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे की मौजूदगी में स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री त्रिपाठी ने पंडाल प्रतिमा स्थल और अन्य धार्मिक आयोजनों के स्थलों की जानकारी लेकर यहां विघुत , शुद्ध पेयजल और सफाई व्यवस्था पुख्ता रखने , व्यवस्थित आवागमन और नशा न करने की सलाह देते हुए शोभायात्रा के दरमियान आवागमन बाधित न हो फूहड़ और अश्लील गाने न बजाएं जाएं व कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थों का सेवन कर पंडाल तथा प्रतिमा स्थल के आसपास न आएं के निर्देश दिया उन्होंने आगे बताया कि पंडाल की ऊंचाई निश्चित रखा जाएं ताकि बिजली तार से संपर्क सहित अन्य दिक्कतों का सामना न करना पड़े , इसके साथ ही दीपावली पर्व में जो भी व्यक्ति पटाखा विक्रय करना चाहता हैं वह संबंधित विभाग से विधिवत लायसेंस बनवाकर ही दुकान का संचालन करेगा, और सभी व्यापारी तमाम सुरक्षा के मानकों की उपलब्धता के साथ एक ही स्थान पर सुरक्षित दुकान लगाएंगे ।
बैठक में टी आई नगपुरे ने आयोजकों से कहा कि अस्थाई बिजली कनेक्शन लेकर पंडालों में सुरक्षित विधुत व्यवस्था करवाएं ,साथ ही पंडाल परिसर की सुरक्षा के लिए ऐसे सदस्यों को नियुक्त किया जाएं जो रात्रि को यही विश्राम करें।  उन्होंन समिति सदस्यों के लिए सलाह देते हुए कहा कि इन्हें व्यवस्था बनाने के नजरिए से बैच अथवा अन्य पहचान दिया जाएं और कार्यक्रम के दरमियान कोलाहल नियम के तहत साउंड सिस्टम का उपयोग करें तथा विसर्जन के समय डीजे के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा शरारती तत्वों की सूचना पुलिस को तत्काल दें। बैठक में बताया गया कि क्षेत्र की प्रतिमाओं का विसर्जन सिवनी नदी तट पर किया जाएगा। जिस पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं । इस दौरान भाजपा नेता अखलाक कुरैशी,पूरन श्रीवास, शिवचरण धुर्वे महिला मोर्चा करंजिया मंडल अध्यक्ष शालिनी मरावी, भाजपा नेता कान्हा शर्मा,मिलन प्यासी, तरुण साहू,शानू,प्यासी, यस दुबे,पंकज प्यासी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
RNVLive

Related Articles