Home / Dindori News : कागजों में विकास : धरातल से गायब निर्माण कार्यों को ढूंढने पहुंचे अधिकारी 

Dindori News : कागजों में विकास : धरातल से गायब निर्माण कार्यों को ढूंढने पहुंचे अधिकारी 

  डिंडौरी न्यूज़ ।  समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगांव एवं मारगांव में रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत विगत वर्षों में लाखों ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी न्यूज़ ।  समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगांव एवं मारगांव में रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत विगत वर्षों में लाखों रूपये की लागत से स्वीकृत चेक डेम एवं स्टाप डेम निर्माण कार्य के नाम पर फर्जी बिल बाउचर तैयार कर राशि आहरण कर बंदरबाट करने का मामला सामने आया था।  2019-20 में कराये गए निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने विशेष ग्राम सभा आयोजित कर ज़ब हितग्राही एवं आमजनों से जानकारी ली गई तब फर्जीवाड़े की कहानी सामने आई, ग्रामीणों के मौजूदगी में सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में घोटाला उजागर होने के बाद मीडिया ने भी इन मामलों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
जिला प्रशासन के निर्देश पर समनापुर जनपद पंचायत के सीईओ सीपी साकेत ने टीम गठित कर ग्राम पंचायत मझगांव एवं मारगाँव में कराए गए तमाम निर्माण कार्यों की जांच कर प्रतिवेदन तलब किया था, ज़ब मौक़े पर जाँच करने एसडीओ कशिश नायक, सेक्टर उपयंत्री ग्रामीणों की मौजूदगी में उन तमाम कार्य स्वीकृत जगहों पर जाकर निर्माण कार्यों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन जिन स्थानों पर कुआँ, चेकडेम, स्टॉप डेम कार्य सरकारी रिकार्ड में दर्शाये गए हैं उन स्थलों में किसी भी तरह का निर्माण कार्य नजर नहीं आये। जांच टीम के समक्ष ग्राम वासियों ने पंचनामा तैयार करते हुए कागजों में विकास करने वाले भृष्ट अधिकरियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ,अब देखना होगा कि जिला प्रशासन द्वारा षड्यंत्र पूर्वक सरकारी राशि हड़पने वालों के विरूद्ध क्या कार्रवाई की जायेगी ।
03 कुआं, 01 स्टॉपडेम गायब, मजदूरी और सामग्री की राशि आहरित
कपिलधारा कूप हितग्राही मनोहर लाल पिता काशीराम ग्राम अतरिया के नाम पर वर्ष 2019 में 2 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत कराया गया था, जिसमें स्वीकृति से अधिक 2 लाख 63 हजार 560 रुपये व्यय किया गया है, हितग्राही मनोहर लाल ने सामाजिक अंकेक्षण दल को अवगत कराया कि मेरे खेत में कुआं नही बनाया गया है, ऑडिट टीम को उक्त कार्यो के दस्तावेज भी उपलब्ध नही कराया गया है।
मुकेश सोनवानी पिता मनोहर के नाम पर एक इंच भूमि नही है लेकिन कपिल धारा कूप के नाम पर 2 लाख 30 हजार रुपये स्वीकृत कर 2 लाख10 हजार 820 रु आहरित किया गया है, वही हितग्राही को ही पता नही है कि कुआं किस जगह पर बनाया गया है। इसी तरह ग्राम अतरिया में सार्वजनिक पेयजल कूप निर्माण हेतु 2021 में राशि 2 लाख 30 हजार रुपये स्वीकृत कर 2 लाख 10 हजार रु व्यय किया गया है लेकिन गाँव में सार्वजनिक पेयजल कूप निर्माण लापता हैं।
2 लाख 10 हजार रु व्यय, सार्वजनिक पेयजल कूप निर्माण लापता
भौतिक सत्यापन के दौरान कार्य मौके पर नही मिला जिसको लेकर ग्रामीणों ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई की मांग की है। इसी तरह ग्राम सिंघवारा में 2018 में 14 लाख रुपये लागत से स्वीकृत स्टॉपडेम में 1 लाख 77 हजार रुपये से अधिक राशि व्यय करने के बावजूद निर्माण कार्य गायब हैं।
स्टॉपडेम में 1 लाख 77 हजार रुपये से अधिक राशि व्यय करने के बावजूद निर्माण कार्य गायब
– ग्राम पंचायत मारगाँव में कार्यस्थल पर नही मिले निर्माण कार्य
जनपद पंचायत द्वारा गठित जांच टीम को ग्राम पंचायत मारगाँव में मनरेगा के तहत स्वीकृत चेकडैम बैयन बाई के खेत के पास नींव खुदाई या निर्माण नही दिखा, इसी तरह चैकडेम निर्माण जमुना बाई के खेत पास भी कोई निर्माण नही मिला , 2021 में मनरेगा अंतर्गत तुलादास/ मोदी के खेत पास 307718 रु की लागत से स्वीकृत है, कार्यस्थल पर किसान के द्वारा स्वयं के व्यय से कराये गए वाल निर्माण मौजूद हैं लेकिन चैकडेम नही बना है। इस तरह से जिले में बड़ी तेजी से किसानों का कागजों में विकास हो रहा है।
कार्यस्थल पर किसान के द्वारा स्वयं के व्यय से कराये गए वाल निर्माण

 

RNVLive

Related Articles