Home / विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से  संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित

विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से  संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित

  डिंडौरी  | कलेक्टर ने आज कलेक्ट्रट सभाकक्ष में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग सहित अन्य ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी  | कलेक्टर ने आज कलेक्ट्रट सभाकक्ष में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने हाल ही में जारी बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का मूल्यांकन किया और अधिकारियों से आगामी सत्र के लिए बेहतर परिणाम के लिए रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया।

 

कलेक्टर  ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निचले स्तर से उच्च स्तर तक और सुधार की आवश्यकता के लिए बेहतर करने के प्रयास करना है। शिक्षा के मूल उद्देश्य की प्राप्ति करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर देना है। जिससे जिले की शिक्षा को एक सही दिशा मिल सके।

 

कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा स्तर पर वर्तमान अवश्यकता के अनुसार नीतिगत कार्य करें। उन्हांने कहा कि प्राथमिक स्तर पर आंगनबाड़ी और प्राथमिक स्कूल साथ में शिक्षा के क्षेत्र में समन्वय के साथ कार्य करें। अच्छी शिक्षा का आधार अच्छा स्वास्थ्य होता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए।

 

कलेक्टर  ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए आकर्षक शिक्षण पद्धति का प्रयोग करें, जोकि प्रायोगिक पद्धति पर आधारित हो। उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति के साथ शिक्षा कार्यक्रम को चलायें और शिक्षा में बाधक तत्वों की सूची बनाकर एक एक करके समस्या का निदान करें, जिससे जिले के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।

 

 

 

RNVLive