डिंडौरी, 03 अक्टूबर 2024 |नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने चल चरखा महिला प्रशिक्षण एवं रोजगार केन्द्र, कारोपानी में हथकरघा के माध्यम से किये जा रहे, कपड़ा निर्माण प्रक्रिया, चरखा से धागा निर्माण प्रणाली आदि गतिविधियों का जायजा लिया।
चल चरखा महिला प्रशिक्षण एवं रोजगार केंद्र, कारोपानी की स्थापना 18 अप्रैल 2018 में आचार्य श्री विद्यासागर जी के मार्गदर्शन में हुई, यह केंद्र स्वसहायता समूह के रूप में कार्य करता है, देशभर में 11 चल चरखा केंद्र संचालित है जिनमें से एक केंद्र तिहाड़ जेल दिल्ली में संचालित है, चल चरखा केंद्र के माध्यम से स्वरोजगार को प्रेरित किया जा रहा है, जिसमें सिलाई, कढ़ाई का कोर्स प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, केंद्र में आरी – जरदोजी का कार्य भी किया जा रहा है।
मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र की प्रशंसा की, उन्होंने केंद्र से खरीदी कर दीदीयों के प्रयास को प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र राजपूत, जनपद सदस्य श्री अशोक उरैती, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, एसडीओपी श्री केके त्रिपाठी, श्री जय सिंह मरावी, श्री पुनीत जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।