Home / Dindori News : प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रयपुरा में दीदीयों से किया संवाद

Dindori News : प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रयपुरा में दीदीयों से किया संवाद

  डिंडौरी, 03 अक्टूबर 2024 |  नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रयपुरा ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी, 03 अक्टूबर 2024 |  नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रयपुरा की दीदीयों के साथ संवाद किया। उन्होंने शारदा समूह की दीदीयों को बधाई देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किये आत्मनिर्भरता के प्रयास से आज पूरा भारत देश परिचित है, ये डिंडौरी जिले के लिए गौरव का पल है।

प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने अपने संबोधन में कहा कि डिंडौरी जिले की भूमि को मां नर्मदा का आर्शीवाद प्राप्त है। यहां का प्रत्येक कंकड पवित्र है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम मातृ शक्ति को आगे बढते हुए देख रहे हैं। शारदा समूह के दीदीयों को टीवी पर देखकर गर्व हुआ कि हमारे मातृ शक्ति आगे बढ रहीं है। यदि महिलाएं चाहें तो सभी कार्य संभव हैं। समूह के द्वारा किया गया कार्य अकेले कर पाना संभव नहीं था। यह हमें शिक्षा देता है कि मिलकर कार्य करने से सभी प्रकार के कार्य संभव है। उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों ने विकास के लिए कोई बेहतर योजना सोची है तो उसमें शासन प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने शारदा समूह के दीदीयों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में इस तरीके के प्रयास परिवार को मजबूती प्रदान करते हैं।

 

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र राजपूत, जनपद सदस्य श्री अशोक उरैती, जनपद सदस्य श्रीमती अनीता धूमकेती, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री राकेश चंदेल, श्री जयसिंह मरावी, श्री महेश धुमकेती, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री पुनीत जैन, श्री नरेन्द्र नागेश, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

RNVLive

Related Articles