डिंडौरी, 01 अक्टूबर 2024 | प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंर्तगत जिले की 41 टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने हेतु टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
उक्त आयोजन में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव संबंधित सीएचओ ब्लाक के बीएमओ, सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सेन्टर टी.बी. डिवीजन दिल्ली से अनुमोदित टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत की सूची के अनुसार कलेक्टर हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में सरपंच सचिव को गांधी जी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के आपसी सहयोग से स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अंतर्गत अच्छे काम करने वाले सरपंच सचिवों को अपने गांव को स्वच्छ रखने हेतु 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी दी गई एवं सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।