Home / Dindori News: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे ने दिया सफाई का संदेश

Dindori News: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे ने दिया सफाई का संदेश

  डिंडौरी न्यूज़, 01 अक्टूबर 2024। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी न्यूज़, 01 अक्टूबर 2024। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीना आशापुरे के निर्देशन में न्यायालय में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डिण्डौरी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत न्यायालय भवन एव परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने न्यायालय भवन परिसर में स्वच्छता का संदेश दिया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए न्यायालय परिसर की सफाई की तथा अन्य न्यायाधीशों ने भी अपने अपने न्यायालय भवन एवं न्यायालय परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्री मुकेश कुमार डांगी प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री शिव कुमार कौशल सचिव/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री चंदन सिहं चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री उत्कर्षराज सोनी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री मोहसीना खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री रिया डेहरिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं जिला न्यायालय के कर्मचारीगण व विधिक सेवा के कर्मचारीगण ने भी न्यायालय परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया।

 

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे ने सभी न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि वे अपने-अपने न्यायालय कक्ष, विश्राम कक्ष आदि की स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखा जाए और गंदगी करने वालों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाए।

 

 

Dindori News, Dindori Today News, Dindori Latest news,

RNVLive

Related Articles