Dindori News . डिंडौरी। जिले के किसानों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर प्रति हेक्टेयर धान उपार्जन विक्रय क्षमता बढ़ाने कि मांग की है। आवेदन में उल्लेख है कि धान उपार्जन विक्रय हेतु शासन के अधिकृत मंडियों के माध्यम से उपार्जन विक्रय करते है, हमारा भौगोलिक स्थिति धान के कटोरा कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ में एवम धान उत्पादन अग्रणी में जिला मंडला के सीमाओं से लगा हैं , हमारा व्यापारिक संबंध छत्तीसगढ़ से हे हम कृषि कार्य हेतु बीज, खाद, और अन्य उर्वरक तथा कीट नाशको का उपयोग अपने पड़ोसी उन्नत कृषकों के आधार पर ही करते हैं।
जिसस हमारा धान उपार्जन क्षमता प्रति हैक्टेयर बढ़ चुका है, लेकिन शासन द्वारा अधिकृत खरीदी केंद्रों में मात्र 22 किवंटल प्रति हेक्ट खरीदी की जाती है, शेष उपार्जन धान विचौलियों को बैचने हेतु किसान मजबूर है, जिससे कृषकों को उनका उपार्जन का सही कीमत प्राप्त नही हो पा रही है, और कृषक नुकसान झेल रहे हैं। किसानों ने कलेक्टर हर्ष सिंह से मांग किया है कि हमारे जिले के सीमा से लगे मण्डला जिले में 42 क्विः / है० की खरीदी की जाती है, इसी प्रकार हमारे जिले में भी उपार्जन की क्षमता प्रति हेक्टेयर बढ़ाई जाए, जिससे जिले के किसान उपार्जन को समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकें, इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के किसान मौजूद रहें हैं।