
Home /
पटवारी ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या,कुंडम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डिंडौरी। कुंडम थाना क्षेत्र अंतर्गत पति पत्नी के पवित्र रिश्ते और विश्वास पर कुठाराघात करने का मामला सामने आया है। जिले के ...
Published on:

डिंडौरी। कुंडम थाना क्षेत्र अंतर्गत पति पत्नी के पवित्र रिश्ते और विश्वास पर कुठाराघात करने का मामला सामने आया है। जिले के मालपुर डूंगरिया में पदस्थ पटवारी रंजीत मार्को ने गला दबाकर पत्नी की हत्या करके एक बोरी में भरकर छिता खुदरी बांध में ले जाकर फेंक दिया,कुंडम पुलिस ने बांध से लाश बरामद करते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ और विवाद के दौरान पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, लाश ले जाकर बांध में फेंक दिया, कुंडम पुलिस ने गुरुवार को हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल कर रही है ।
