Home / Dindori News: जिले में पर्यटन को प्रोत्साहित करने कार्ययोजना बनायें : कलेक्टर हर्ष सिंह

Dindori News: जिले में पर्यटन को प्रोत्साहित करने कार्ययोजना बनायें : कलेक्टर हर्ष सिंह

  Dindori News, डिंडौरी न्यूज़, 30 सितंबर 2024। लेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

Dindori News, डिंडौरी न्यूज़, 30 सितंबर 2024। लेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सीइओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, वाहनों का मेंटनेंस न होना, यातायात नियमों का पालन न होना, सुरक्षा उपकरणों का अभाव आदि प्रमुख हैं। इस पर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सभी एसडीएम और यातायात अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं के कारण व इसमें कमी लाने जागरूकता के साथ विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड करने वाले वाहन चालकों व मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही करें। यातायात विभाग वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य कैंम्प का आयोजन करें और गाड़ियों की फिटनेस, आवश्यक दस्तावेज की जांच कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। अपने क्षेत्र में अधिकारी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें और इसके लिए हर महीने बैठक आयोजित कर मॉनीटरिंग करें।

विभागवार कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बैठक में वनाधिकार पट्टा वितरण की समीक्षा की और पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। उन्होंने पीएम जनमन आवास के तहत गत सप्ताह की प्रगति की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि पिछले सप्ताह 148 आवास पूर्ण हुए हैं। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनमन आवास के तहत द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनमन योजना के तहत एमपीईबी के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि गत सप्ताह 46 घरों में विद्युत कनेक्शन पहुंचाये गए, अक्टूबर माह तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जिले में राशन वितरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने एमडीएम, कल्याणकारी योजना, आईसीडीएस के तहत किए जा रहे राशन वितरण कार्य की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि सभी शासकीय वितरण दुकानों में आपूर्ति की जा रही है। अक्टूबर माह के लिए राशन का परिवहन जारी है एवं माह के प्रथम सप्ताह से राशन वितरण शुरू कर दी जाएगी। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि पंजीयन प्रक्रिया जारी है। सभी 26 पंजीयन केन्द्रों में पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, ओआरएस वितरण की जानकारी विकासखंड के आधार पर की। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की विकासखंड स्तर पर स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध जांच मशीनों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आयुष्मान कार्ड की बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे कैम्पों के स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, डायलिसिस योजना, क्षय रोग, डेंगू, मलेरिया आदि के संबंध में भी जानकारी ली। और तय लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नगर परिषद को नियमित क्षेत्र में फॉगिंग कराने और छात्रावासों में भी विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने छात्रवृत्ति और पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सम्पूर्णता अभियान के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। विकासात्मक कार्यों के लिए भूमि आवंटन की स्थिति के बारे में जाना। आरसीएमएस पोर्टल की विस्तृत समीक्षा की गई और राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, खरीफ फसल गिरदावरी की स्थिति की समीक्षा और लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने को कहा गया।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने इसके साथ ही ’’स्वच्छता ही सेवा 2024’’ के तहत संचालित गतिविधियां, आहार अनुदान योजना, वन अधिकार पट्टे, बिरसामुंडा स्वरोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना, खरीफ फसल, उद्यानिकी विभाग के कार्य, बीज वितरण, उर्वरक की उपलब्धता, मिलेट मिशन सहित अन्य विभागीय कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने रोजगारोन्नमुखी योजनाओं को प्राथमिकता देने के लिए निर्देशित किया। जिसमें प्रत्येक महीने डीएलसीसी और बीएलसीसी की बैठक आयोजित करने को कहा।

 

 

2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने 2 अक्टूबर को बरगांव, शहपुरा में आयोजित होने वाले वृहद स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उक्त शिविर के लिए सभी अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

समय-सीमा एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने समय-सीमा के प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन के तहत विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सभी विभागों को न्यायालयीन लंबित मामलों का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।

जिले में पर्यटन को प्रोत्साहित करने बनायें कार्ययोजना

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बैठक में जिले में पर्यटन स्थलों बढावा देने के लिए सभी पर्यटन स्थलों की बेहतर रखरखाव करने, साफ-सफाई रखने और पर्यटन की विस्तार के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें क्षेत्र के ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक व अन्य पर्यटन स्थलों पर कार्य करें।

अन्य निर्देश

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आगामी त्यौहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था, जुलूस एवं भीड़ प्रबंधन के संबंध मंय आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व विभाग अपने न्यायालय के प्रकरणों को प्राथमिकता से पूरा करें। कृषि विभाग एनपीके उर्वरकों को प्रोत्साहित करें।

 

RNVLive

Related Articles