Home / Dindori News: गायब हुई 06 नाबालिगो को दिल्ली से लेकर आई पुलिस, परिजनों को सौंपा

Dindori News: गायब हुई 06 नाबालिगो को दिल्ली से लेकर आई पुलिस, परिजनों को सौंपा

डिंडौरी न्यूज़।  सोमवार को अमरपुर पुलिस  06 नाबालिगों को दिल्ली से लेकर डिंडोरी पहुंची और उन्हे परिजनों के हवाले कर दिया। अतिरिक्त ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़।  सोमवार को अमरपुर पुलिस  06 नाबालिगों को दिल्ली से लेकर डिंडोरी पहुंची और उन्हे परिजनों के हवाले कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने प्रेस कान्फ्रेस कर जानकारी दी। पुलिस अभी अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी है।
लगभग डेढ़ महीने में अमरपुर क्षेत्र से गायब हुई थी नाबालिग
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि अमरपुर पुलिस को 09 सितंबर को नाबालिग के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की गई।तो नाबालिग की लोकेशन दिल्ली में  पर मिली।
तो उसे बरामद कर लिया गया था। इसके बाद टीम को पांच अन्य नाबालिगों की सूचना मिली तो उन्हे भी बरामद किया गया। इसमें एक नाबालिग मंडला जिले की है।जन साहस एन जी ओ की मदद से टीम दिल्ली पहुंची तो पांच अन्य नाबालिग दूसरे के घरों में काम करती हुई मिली।
पुलिस ने लोकल पुलिस की मदद से 06 नाबालिगों को बरामद कर सकुशल डिंडोरी लेकर आई है।  पुलिस जांच कर रही है कि आखिर कैसे नाबालिग दिल्ली पहुंची और इसके पीछे कौन कौन लोग शामिल है। टीम में सहायक उपनिरीक्षक अतुल हरदहा,प्रधान आरक्षक हेमंत सर्वे,आरक्षक उमेश मार्को जन साहस एनजीओ से महेश सुरेश्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RNVLive