Home / Mandla News : मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने सुजल शक्ति अभियान की दिलाई शपथ

Mandla News : मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने सुजल शक्ति अभियान की दिलाई शपथ

मंडला न्यूज़। प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना सुजल शक्ति अभियान का ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

मंडला न्यूज़। प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना सुजल शक्ति अभियान का मंडला जिले की ग्राम पंचायत टिकरवारा से सुभारंभ किया। इस अभियान में नागरिकों को शुद्ध पेयजल, जल का महत्व, जल की सुरक्षा, जल संरक्षण का महत्व बताया जायेगा और नल जल योजनाओं के संचालन में उनकी सहभागिता की सुनिश्चित की जायेगी। यह अभियान 28 सितंबर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलाया जायेगा।
जिसकी थीम ‘जल हमारा-जीवन धारा’ “सुजल शक्ति अभियान’’ होगा। मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई कि मैं ऐसे विवेकपूर्ण व्यवहारों को अपनाने की शपथ लेता/लेती हूँ की हर घर जल कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराए जा रहे पानी का समझदारी-पूर्ण उपयोग करूंगा/करुँगी और जल-संसाधनों की सुरक्षा करूंगा/करूँगी जो हमारे समाज की मूल्यवान संपत्ति है। मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि हर घर जल कार्यक्रम के तहत बनाई गई परिसंपत्तियों अर्थात नल-जल कनेक्शन, पंप हाउस, ओवरहेड टैंक और अन्य बुनियादी ढांचे की रक्षा करूंगा/करुँगी। मैं स्थानीय समुदाय को स्वच्छ और सुरक्षित जल के लिए जल स्त्रोतों के महत्व के बारे में जागरूक करूंगा/करुँगी। मैं वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा और संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लूँगा/लूँगी। मैं रिसाव को तुरंत ठीक करना और ब्रश करते समय नल बंद करूँगा/करुँगी।
मैं जल संसाधनों के लिए जिम्मेदारी की सामूहिक भावना के लिए जागरूकता फैलाऊंगा/फैलाऊँगी। यह प्रतिज्ञा लेकर मैं अपने गांव, क्षेत्र, जिले आदि में हर घर जल कार्यक्रम के दीर्घकालिक स्थायित्व के लिए अपना योगदान देने और एक स्थायी तथा सामंजस्यपूर्ण योगदान देने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाता/बढाती हूँ। जिले में सुजल शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों में जल के प्रति जागरूकता लाई जायेगी। जिससे वे जल का महत्व समझें और जल का सदुपयोग करें। इस अभियान में विभागों के समन्वय से जल एवं स्वच्छता समिति, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, शिक्षक, स्व-सहायता समूह एवं गैर सरकारी संगठनों आदि के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। नल जल योजनाओं के संचालन में उत्कृष्ट सेवा देने वाले ग्राम वासियों को मेडल, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती श्रद्धा उईके, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री मनोज भास्कर, बीआरसी मंडला श्री अनादि वर्मा सहित विभागीय अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।
RNVLive