Home / 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए बीईओ आफिस के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रैप 

10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए बीईओ आफिस के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रैप 

    छिंदवाड़ा न्यूज ।जिलें में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में बिना लेने देन के कोई काम नहीं ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

 

छिंदवाड़ा न्यूज ।जिलें में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में बिना लेने देन के कोई काम नहीं हो रहा है। हर विभाग में खुलकर लेन देन चल रहा है। हर महिनें लोकायुक्त की कार्यवाही हो रही है फिर भी भ्रष्टाचार रुक नही रहा है ।ऐसा ही मामला आज

तामिया में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 सतीश तिवारी जीपीएस फंड निकलने के नाम पर 10000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रंगे हाथों दबोचा है बाबू के पास से नगद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है जानकारी अनुसार आवेदक शिक्षक ( अधीक्षक) काली राम भारती जीपीएफ का फंड निकलवाना था।

जिसके एवज में बाबू सतीश तिवारी सहायक ग्रेड 3 ने ₹30000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया रिश्वत में लिए रुपये के बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में डीएसपी लोकायुक्त दिलीप झरबड़े, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

 

 

RNVLive

Related Articles