भोपाल। पूरे देश में जहां लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, वहीं मप्र की नई नवेली पार्टी लोकसभा चुनाव को छोड़ 4 साल बाद 2028 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है, जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र कुमार ने बताया कि पार्टी मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और विमलेश आरबी के नेतृत्व में पूरी ताक़त से चुनाव लड़ेगी, पार्टी ने 4 साल पहले ही 15 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं, जनसत्ता पार्टी ने 2023 के चुनाव में सिर्फ 25 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे , जिन्हें 2 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, 2028 में आने वाले विधानसभा चुनाव में जनसत्ता पार्टी कितना बड़ा चमत्कार करके दिखायेगी यह तो जनता का वोट तय करेगा , लेकिन चुनाव के 4 साल पहले ही 30 साल के युवा विमलेश आरबी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करना पार्टी की बड़ी तैयारी मानी जा रही है, पार्टी के द्वारा अगले साल जनवरी 2025 से पूरे मध्यप्रदेश में विमलेश आरबी के नेतृत्व में ” जनसत्ता लाओ , मप्र बचाओ यात्रा ” निकाली जाएगी और बूथ स्तर तक संगठन विस्तार की रणनीति बनाई जा चुकी है। 2028 में चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो लेकिन सबसे पहले मुख्यमंत्री चेहरा देकर जनसत्ता पार्टी ने मप्र में भाजपा – कांग्रेस की नींद उड़ा दी है, पार्टी प्रवक्ता ने आगे कहा कि मप्र की जनता भाजपा – कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है और जनता अब तीसरे विकल्प के रूप में जनसत्ता पार्टी को चुनेगी ।