डिंडौरी । स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छता का संदेश देने के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज समस्त जनपद पंचायतों और दोनों नगर परिषदो में विभिन्न स्वच्छता सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्वच्छता के लिए आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में स्वच्छता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण भी होता है।
शुद्ध पेयजल, शुद्ध वातावरण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता प्राथमिक कड़ी है। जिसके लिए स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इन स्वच्छता कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आमजनों सहित स्कूली विद्यार्थी भी उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं। आज जिले के विभिन्न ग्रामों, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों में स्वच्छता रैली, चैपाल, स्वच्छता की शपथ जैसी अन्य गतिविधियां आयोजित की गई।