डिंडौरी । करंजिया विकासखंड के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल के गांव गांव गली गली में इन दिनों डिलेवरी बाय के माध्यम से सप्लाई कराते ठीहे बनाकर अवैध शराब के कारोबार का बेरोकटोक सफल संचालन किया जा रहा हैं। क्षेत्र वासियों का आरोप हैं कि शासन प्रशासन का नशामुक्त अभियान और नारा केवल कागजों तक सिमट कर रह गया हैं। हकीकत में इनके कोई मायने नहीं हैं बल्कि लोग और तेजी से इन कामों को बाखूबी अंजाम देने में लगे हैं। इन्होंने जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिनके कंधों पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का जिम्मा हैं।
उनकी मौन स्वीकृति हैं यघपि शराब के चस्के की चपेट में सबसे अधिक युवा वर्ग हैं सूत्रों की मानें तो शराब कारोबारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब सप्लाई के लिए ठीहा बना रखा हैं जहां से लोगों को आसानी से शराब उपलब्ध हो रहा हैं जिस पर प्रतिबंध लगाने न तो जागरूक लोग आगे आ रहें हैं और न ही विभाग की कड़ी कार्रवाई हो रहीं हैं नतीजतन क्षेत्र में शराब का व्यवसाय अच्छा फल फूल रहा हैं हालांकि ऐसा नहीं हैं कि विभाग को अवैध शराब के बिक्री की जानकारी नहीं हैं सभी भलीभांति जानते हैं मगर कार्रवाई नहीं करतें लोगों की मानें तो विभाग की उदासीनता के चलते शराब ठेकेदार द्वारा ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में गांव-गांव में अवैध मयखाने खोल दिए गए हैं।
जानकार बताते हैं कि नशे की लत ने युवा पीढ़ी को बुरी तरह जकड़ लिया हैं खेलने खाने के दिनों में युवा शराब के चक्का में बर्बादी की राह पर जा रहें है। संस्कारों से दूर होती नई पीढ़ी असामाजिक कार्यों में लिप्त हो रही है। सबसे खास बात यह है कि करंजिया ब्लाक मुख्यालय में ही एक शराब की दुकान है लेकिन पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। शराब पर अंकुश लगाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा समय समय पर कार्रवाई की जाती है। बावजूद इस पर रोक लगाना चुनौती जैसा बन गया हैं । सूत्रों की मानें तो फिलहाल शहडोल अनुपपुर तथा छत्तीसगढ़ के इलाकों से शार्टकट मार्ग से अवैध शराब की खेप इस क्षेत्र में पहुंच रहीं हैं।क्षेत्रवासियों ने बताया कि गांव की गली गली के अलावा कस्बा के होटल और किराना दुकान में भी अवैध शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है।
बताया गया कि नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह देने वाले नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने वालों का कहीं अता पता नहीं हैं यघपि रुसा , मोहतरा, कनकधारा, झनकी, गोपालपुर,बहारपुर उमरिया, बुंदेला सहित ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां किराना दुकान पान का टपरा चाय दुकान में धड़ल्ले से शराब बिक रही हैं। आखिरकार स्थानीय सहित ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए इस कारोबार पर रोक लगाने की मांग की हैं। बहरहाल आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा या हमेशा की तरह अभयदान देकर निर्वाह गति से काम चलता रहेगा।