Home / Mandla News : कलेक्टर के बिना अनुमति के आयोजित हुई ग्राम सभा ,परसवाड़ा की ग्राम सभा में हुआ भारी हंगामा..?

Mandla News : कलेक्टर के बिना अनुमति के आयोजित हुई ग्राम सभा ,परसवाड़ा की ग्राम सभा में हुआ भारी हंगामा..?

मंडला न्यूज़।  मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भारी गड़बड़ी की जा रही है गड़बड़ी को ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

मंडला न्यूज़।  मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भारी गड़बड़ी की जा रही है गड़बड़ी को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है यही वजह है कि पीएम आवास के ब्लॉक समन्वयक और रोजगार सहायक भारी गड़बड़ी कर रहे हैं इसी तरह की गड़बड़ी की जानकारी जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत परसवाड़ा की मिली है यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जो आवास स्वीकृत हो रहे हैं उसको लेकर सरपंच उप सरपंच सभी  ग्रामवासी आपत्ति दर्ज कर रहे हैं इनके द्वारा आपत्ति दर्ज करने के बाद जनपद पंचायत नैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कलेक्टर की बिना अनुमति के ग्राम सभा का आयोजन दिनांक 21.9.2024 को ग्राम पंचायत परसवाड़ा में कराया इस बात की भी आपत्ति ग्राम वासियों द्वारा दर्ज की गई कि आखिरकार किसके आदेश पर यह ग्राम सभा आयोजित की गई है

जिसे पंचायत समन्वयक पटेल द्वारा सही जानकारी नहीं दी गई ग्राम सभा में ग्राम वासियों द्वारा जोरदार आपत्ति दर्ज की गई और जो सूची अभी आई है उसके पहले जब से योजना शुरू हुई है तब से लेकर अब तक के स्वीकृत आवासों और उनके निर्माण कार्यों की जांच की मांग ग्राम सभा द्वारा की गई है इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है प्रस्ताव में यह भी शामिल किया गया है कि पुन सर्वे कराया जाए और पात्र व्यक्तियों व जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाए पूर्व में कई लोगों के नाम काटे गए हैं इस बात की भी आपत्ति ग्राम सभा में मौजूद नागरिकों द्वारा की गई उनका नाम पुनः जोड़ने का प्रस्ताव भी ग्राम सभा में पारित किया गया

इस ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक्त नैनपुर गणेश साहू की सेवा समाप्ति और रोजगार सहायक दीपक यादव का स्थानांतरण करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ है पारित प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई की मांग ग्राम वासियों द्वारा की गई है ब्लॉक समन्वयक गणेश साहू के कार्यों से ग्रामवासी संतुष्ट नहीं है ग्राम वासियों का कहना है कि रोजगार सहायक और ब्लॉक समन्वय  की साथ गांठ से गलत तरीके से आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है  ग्राम सभा में मौजूद ग्राम वासियों ने कहा है कि यदि जनपद पंचायत नैनपुर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी द्वारा तत्काल जांच पड़ताल नहीं कराई जाती है तो मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी जिला मुख्यालय मंडला में पहुंचकर कलेक्टर को शिकायत करेंगे और उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे जन अपेक्षा है पूरे मामले की सही जांच पड़ताल की जाए और कलेक्टर की बिना अनुमति के ग्राम सभा आयोजित करने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी का भी स्थानांतरण किया जाए ऐसी जन अपेक्षा है |
RNVLive

Related Articles