डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर हर्ष सिंह ने जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम खाराडीह में आदिवासी वृहद बालक आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्टल अधीक्षक से हॉस्टल में दी जा रही व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि बालकों के लिए एक नियमित दिनचर्या का पालन करवाया जाता है, साथ ही बालकों को अन्य गतिविधियों जैसे खेल आदि के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।

-विद्यार्थियों से किया संवाद
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया,उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाये जा रहे विषय के बारे में पूछा जिसमें बताया गया कि उन्हें सामाजिक विज्ञान पढ़ाया जा रहा है,उन्होंने विद्यार्थियों से उनके पसंदीदा विषय पर सवाल भी पूछे। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने विद्यार्थियों से माध्यन्ह भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य परीक्षण, हॉस्टल सुविधा सहित अन्य शिक्षा के मुद्दों पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री आर पी तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।