डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने गोंडी पेंटिंग केंद्र पाटनगढ़ का दौरा किया। उन्होंने केंद्र में संचालित गोंडी पेंटिंग कला के बारे में विस्तार से चर्चा की। बताया गया कि केंद्र का संचालन आजीविका के तहत किया जा रहा है, जिसमें 9 समूह की 92 दीदीयाँ गोंडी पेंटिंग बनाने के साथ साथ स्वरोजगार की अन्य गतिविधियाँ जैसे कृषि, मत्स्य पालन, लघु व्यवस्या आदि भी करती है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने गोंडी पेंटिंग कला के सम्बन्ध में दीदीयों से विस्तृत जानकारी ली। जिसमें दीदीयों ने बताया कि गोंडी पेंटिंग परंपरागत कला है, जिसके द्वारा समाज के मुद्दों और परिवेश को अभिव्यक्त किया जाता है। गोंडी पेंटिंग क्षेत्र की विशेषता को परिलक्षित करती है। जिसमें हर पेंटिंग की अपनी कहानी होती है, जिसे केंद्र में प्रशिक्षण देकर प्रसारित किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने पेंटिंग के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी ली, उन्होंने केंद्र संचालक को बेहतर प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने मौजूद ग्रामीणों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री आर पी तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।