Home / Dindori news : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में आयोजित हो रहे विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम

Dindori news : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में आयोजित हो रहे विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम

  डिंडौरी | स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छता का संदेश देने के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी | स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छता का संदेश देने के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज समस्त जनपद पंचायतों और दोनों नगर परिषदो में विभिन्न स्वच्छता सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्वच्छता के लिए आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में स्वच्छता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण भी होता है। शुद्ध पेयजल, शुद्ध वातावरण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता प्राथमिक कड़ी है। जिसके लिए स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इन स्वच्छता कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आमजनों सहित स्कूली विद्यार्थी भी उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं।

स्वच्छता की शपथ

अमरपुर जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीईओ जनपद पंचायत श्री लोकेश नारनोरे ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान मौजूद ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, पेसा मोबिलाईजर्स आदि को पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अपने कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

स्वच्छता चौपाल एवं मोहल्ला सभा का आयोजन

जिले में आज समस्त जनपद और नगर परिषदों में स्वच्छता चौपालों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नागरिकों ने स्वच्छता के संबंध में और अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से चर्चा की। स्वच्छता की शुरूआत व्यक्तिगत स्तर से होती है। हमारे समाज को स्वच्छ रखना किसी एक व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी न होकर हम सभी जिम्मेदारी है। जिसमें सभी की अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है। अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, जन भागीदारी आदि मुद्दों पर स्वच्छता चौपालों में चर्चा की गई। जिसमें सभी ने अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के लिए प्रतिबद्ध होने की सहमति जताई। स्वच्छता चौपाल का आयोजन आज ग्राम पंचायत छांटा, समनापुर, इंदौरी माल, ईमली कुटी नगर पंचायत डिंडौरी, नर्मदा गंज डिंडौरी आदि विभिन्न वार्ड और नगर पंचायतों में चौपाल एवं मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया।

स्वच्छता रैलियों का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर पैदल रैली और बाईक रैलियों का आयोजन किया गया। रैलियों के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। ग्राम पंचायत भाखा माल में स्कूली छात्राओं के द्वारा पैदल रैली निकाली गई। समनापुर में थाना तिराहा से खरमेर नदी तक बाईक रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

 

 

 

RNVLive