Home / Dindori News: अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु वन, राजस्व, खनिज व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश

Dindori News: अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु वन, राजस्व, खनिज व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश

  Dindori News, डिंडौरी। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

Dindori News, डिंडौरी। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में जिला वनमंडलाधिकारी श्री साहिल गर्ग, एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन,एसडीओ वन श्री सुरेंद्र जाटव, खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने खनिज और वन मामलों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि जिले में 30.06.2024 से 01.10.2024 तक मानसून अवधि में खदानों, नदियों एवं नालों से रेत खनन प्रतिबंधित है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने निर्देशित किया है कि खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण की रोकथाम हेतु वन, राजस्व, खनिज व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांच कार्यवाही किया जाए तथा शासकीय निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत उत्खनन अनुज्ञा हेतु म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल द्वारा शीघ्र जलवायु सम्मति (सीटीओ) प्रदान किया जाए।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जिले की बजाग तहसील अंतर्गत शीतलपानी एवं चौरादादर ब्लॉक में महत्वपूर्ण खनिजों के लिये प्रारंभिक अन्वेषण हेतु जीएसआई द्वारा प्रस्तुत एफसी आवेदनों पर वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बैठक में वन विभाग से संबंधित कार्यसूची की समीक्षा की। जानकारी दी गई कि भारतीय वन अधिनियम के तहत आरक्षित वन बनाने के तहत कार्यवाही, जिसमें 38 वनखण्डों में धारा-5 से धारा-19 तक की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। धारा-20 में अधिसूचना जारी करने हेतु कलेक्टर भू-अभिलेख को लेख किया गया है जिसमें वर्तमान खसरा नंबर एवं राजस्व अनुसार मद/नोईयत की जानकारी अपेक्षित है। साथ ही वनक्षेत्रों से गुजरने वाली विद्युत लाईनों से प्रायः अवैध शिकार की घटनाएं हो रही है इसकी रोकथाम हेतु वनक्षेत्रों से होकर गुजरने वाली लाईनों में इंगुलेशन कराने एवं लाईन ट्रिप होने पर उसकी जानकारी तत्काल वन विभाग हो उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

 

आयोजित बैठक में अवैध कटाई, अवैध उत्खनन एवं वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण पर विस्तार से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को अवैध कटाई, उत्खनन व अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

RNVLive