Home / महिला सरपंच का आरोप: भुगतान करने के एवज में सचिव मांग रहा 10 % कमीशन…?

महिला सरपंच का आरोप: भुगतान करने के एवज में सचिव मांग रहा 10 % कमीशन…?

  डिंडौरी न्यूज़। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा की महिला सरपंच सिलोचना बाई ने पंचायत सचिव रेश कुमार बिलागर के ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी न्यूज़। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा की महिला सरपंच सिलोचना बाई ने पंचायत सचिव रेश कुमार बिलागर के विरुद्ध कराये गए विभिन्न कार्यों के भुगतान में 10 % कमीशन मांगने का आरोप लगाई हैं। महिला सरपंच ने क्षेत्रीय जनपद सदस्य को पत्र लिख कर अवगत कराई है की 15 वे वित्त से कराए गए सीसी रोड निर्माण, 15 अगस्त में उपयोग हुए सामग्री समेत पंच मानदेय भुगतान के एवज में सचिव कमीशन मांग रहे है,

वही जब से रेश कुमार बिलागर को ग्राम पंचायत कनई सांगवा का अतिरिक्त प्रभार मिला है, तब से वह लगातार पंचायत कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिला सरपंच ने सीईओ जनपद पंचायत एवम जनपद सदस्य संतोष सिंह चंदेल से शिकायत कर समस्या का जल्द समाधान करने की अपील की हैं।

 

 

 

 

RNVLive

Related Articles