Dindori News ,डिंडौरी न्यूज़। समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकोमटा के सरपंच राममिलन के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए पंच एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं, सरपंच राममिलन द्वारा सरकारी भूमि में दशकों से अवैध कब्जा कर खेती करने का आरोप है,जांच कर हल्का पटवारी ने सरपंच पर अतिक्रमण करने की पुष्टि किया है। सरपंच पर चुनाव के समय झूठा शपथ पत्र देकर तथा चुनाव के बाद लगभग मनरेगा समेत अन्य योजनाओं से 40 लाख रूपये गबन करने , मनमानी ढंग से 16 प्रकरणों के आरोपी को पंचायत का भृत्य का आरोप है।
कलेक्टर कार्यालय में की गई शिकायत के अनुसार विगत वर्ष दिनांक 04/06/2022 को जब सरपंच ने सरपंच पद के लिये नामांकन दाखिल किया था तो इसने नियमावली शर्तों के कांडिका 11 मे शर्तों का उल्लंघन कर झूठा शपथ पत्र दिया था कि इसने कोई शासकीय भूमि का अतिक्रमण नहीं किया गया है, जबकि इसने 10 वर्षों से शासकीय जमीन खसरा नम्बर 131 रकवा 0.71हे. को बंधिया बनाकर निरंतर कास्त करते चला आ रहा है हल्का पटवारी 248 का प्रतिवेदन भी साथ में प्रस्तुत किया गया है। सरपंच ने पंचायत की भूमि निजी पर अतिक्रमण किया है, और पंचायत के प्रस्ताव को अमान्य करते हुये अपने निजी कास्तकारी किया है,जिसका खसरा नम्बर 56 रकबा 1.31हे. है राजस्व निरीक्षक मंडल एवं पटवारी का जांच रिपोर्ट भी शिकायत में संलग्न किया है।

आरोप है कि बिना पंचायत प्रस्ताव के अपने घर में बैठकर मोटा रकम लेकर 16 पुलिस प्रकरण के आरोपी को भृत्य के पद पर बल्ले पिता रामसुजान राठौर को रखा है , पूर्व के भृत्य रोहित सिंह को 17 महिने के मानदेय भी नहीं दिया गया और उसे बिना किसी कारण के निकाल दिया गया है। सरपंच की दो पत्नियां है मुख्य पत्नि सुकरती बाई का नाम राशन कार्ड एवं जाब कार्ड में दर्ज है,तथा इसकी दूसरी पत्नि कपुरिया बाई का नाम चुनाव शपथ पत्र में लिखा है इसने आश्रित परिवार के विवरण में प्रथम पत्नि सुकरति बाई एवं लडका अजय का नाम छोड दिया है , इसके साथ ही इसने अपने दोनों पत्यिों का अगल-अलग जॉब कार्ड बनाया है।
ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य 3 वर्षों से अधूरा पड़ा है इसे जनमानस को भारी परेशानियां हो रही है पंचायत का कार्यालय सोसायटी भवन में लगा रहा है। सरपंच के द्वारा मूलभूत के खाते से लगभग 2 लाख रूपये स्वयं वेंडर बनाकर अपने खाता में राशि ट्रांसफर कर पूरा पैसा गबन कर लिया है। कंटूर ट्रेंच कार्य राछरधाम में 20 हजार रूपये का काम कराकर फर्जी मस्टर बनाकर 8 लाख रूपये का गवन कर लिया है। इसी प्रकार जीर्णोधार स्टापडेम कार्य जो चिरई नाला में बना है इसमें जो काम किया है,उसे पैसा ना देकर स्वयं गेट के नाम से राशि निकालकर और फर्जी मस्टर बनाकर लगभग 6 लाख रूपये का गबन करने का आरोप है।

– मृतक के नाम स्वीकृत किया खेत तालाब, कागजों में कार्य करा फर्जी मस्टर से निकाली राशि
मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत खेत तालाब का निर्माण कागजो में कराने का आरोप हैं। हितग्राही मूलक खेत तालाब जो (1) रमेश/हिम्मत (2) ओमकार/अमरसिंह (3) गणेश नंदकुमार (4) रामनाय/सिलोचन का स्वीकृत हुआ था, इनमें बिना काम कराये फर्जी मस्टर से पैसे निकालकर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है। विशेष बात यह कि हितग्राही रमेश/ हिम्मत फौत है, इसके स्वीकृत वाले खसरा में एक रूपये का काम नहीं हुआ है और पूरा 2 लाख रूपये रमेश के नाति मल्ले के साथ मिलकर इनके परिवार के लोगों का नाम मस्टर में फर्जी डालकर पूरे राशि गवन कर लिया गया है। इसकी जॉच हल्का पटवारी से मौके पर खसरा का मिलान करते हुये जॉच किया जाना अत्यंत आवश्यक है। और इनके द्वारा बनाये गये खेत तालाब को भी मौके पर देखा जावे। वार्ड पंच श्याम सिंह ठाकुर ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत कर उच्च स्तरीय ल जाँच दल गठित कर बिन्दुवार जाँच कराने एवं दोषी पाये जाने पर भ्रष्टाचारी सरपंच के विरूद्ध धारा 40 के अन्तर्गत निष्कासन एवं दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।